9453821310-मीरजापुर 12 मार्च, 2018 ( प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो ने मीरजापुर के दादर कला ग्राम सभा में प्रदेश के सबसे बडे सोलर प्लांट का उद्घाटन किया। उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्य नाथ, केन्द्रीय राज्य मंत्री परिवार कल्याण एवं स्वास्थ मंत्री,वित्त मंत्री उ0प्र0, मंत्री अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत,राजनैतिक,पेंशन बृजेश पाठक, विधायक नगर, चुनार, मझवा एवं विधायक छानवे राहुल प्रकाश कोल के अलावा अन्य जन प्रतीनिधि व वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
महामहीम राष्ट्रपति व प्रधामंत्री, फ्रांस की कम्पनी एनजी सोलर प्लांट का लोकार्पण करने के बाद मंच से उतरकर सोलर प्लांट का निरीक्षण किया तथा फ्रांस व भारत के उपस्थित गणमान्य अतिथियों ( डेली गेट) से मुलाकात की तथा उपस्थित जन प्रतिनिधीयों व अन्य गणमान्य लोगो का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। हेलीपैड पर प्रधामंत्री व राष्ट्रपति फ्रांस महोदय का मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्य नाथ, केन्द्रीय मंत्री, व उपस्थित मंत्री गण द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल मुरली मनोहर लाल, ए0डी0जी0 लखनऊ, के0 प्रताप, डी0आई0जी0 विन्ध्याचल परिक्षेत्र विजय मीणा, जिलाधिकारी मीरजापुर विमल कुमरा दूबे, पुलिस अध्ीाक्षक, आशीष तिवारी,के द्वारा भी प्रधामंत्री व महामहीम राष्ट्रपति का स्वागत किया गया।
विधायक नगर द्वारा राष्ट्रपति व प्रधामंत्री को माँ विन्ध्यवासिनी का चित्र व चुनरी भेटकर स्वागत किया गया।
यूपी नेडा द्वारा चिन्हित भू-भाग (154,882 हे0टे0) राईट टू यूज तरीके पर फ्रंास के एनजी कम्पनी द्वारा निर्मित सोलर प्लांट में 318,120 पी0वी0 पैनल्स लगाये गये है जो 75 मेगावाट की कैपीसिटी है। इस सोलर प्लांट द्वारा 157 मिलीयन यूनिट प्रोडक्शन किया जायेगा।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत आलोक कुमार एवं अरविन्द कुमार सिंह, निदेशक यूपी नेडा लखनऊ, मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन संयुक्त मजिस्ट्रेट अश्विनी कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी राजित राम प्रजापति के अलावा अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
——————————————————————————————————
मिर्जापुर समाजवादी पार्टी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके जनपद के लोगों को अवगत कराया है और कहा है कि पूर्व सरकार के द्वारा स्वीकृत योजनाओं का लोकार्पण करके सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए प्रदेश की गरीब जनता के विकास का रुपया लोकार्पण के बहाने अपव्यय कर देश के प्रधानमंत्री सोलर पावर प्लांट विजयपुर दादर कला का लोकार्पण कर रहे हैं उस योजना की पहल उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में ही शुरू हुई थी और तत्कालीन जिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह एवं तत्कालीन मुख्य सचिव जावेद उस्मानी के अथक प्रयास से फ्रेंच सोलर कंपनी के साथ समझौता करके प्रारंभ कराया गया था जो आज बनकर तैयार है| जिला अध्यक्ष आशीष यादव प्रेस नोट के माध्यम से कहा कि जनपद का हर नागरिक यह जानता है कि यह योजना तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के शासन काल में प्रारंभ हुई थी इसी तरीके से जनपद में तमाम बड़ी योजनाएं चाहे वह भटौली पुल चुनार गंगा घाट पर बनने वाला पक्का पुल हो या भदोही से विंध्याचल तक बनने वाला फोर लेने हो या गोपीगंज मार्ग हो यह जनपद की सभी योजनाएं तत्कालीन मुख्यमंत्री की ही देन है| जो आज पूर्ण होने जा रही है| दूसरे के दी गई योजनाओं का लोकार्पण कर केवल सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहती है| वर्तमान सरकार के नुमाइंदों से अनुरोध करते हुए कहा की पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा प्रदत योजनाओं के अलावा स्वयं अपनी योजनाएं जनपद को दे कर उसका शिलान्यास व लोकार्पण करते तो ज्यादा अच्छा होता |
नरेन्द्र मोदी व फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो ने मीरजापुर के दादर कला ग्राम सभा में
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5