जिलाधिकारी मीरजापुर द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में व्यापक गलन के दृष्टिगत बेसिक शिक्षा परिषद के अन्तर्गत संचालित सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय एवं यू०पी० बोर्ड / सी०बी०एस०ई०/ आई०सी०एस०ई० बोर्ड के नर्सरी से कक्षा-8 तक के समस्त विद्यालय दिनांकः 29 व 30.12.2023 को बन्द रहेगें। विद्यालय में शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी पूर्व की भाँति उपस्थित होकर डी०बी०टी०, यू-डायस एवं परीक्षा पर चर्चा आदि का कार्य समपन्न करेगें।
नर्सरी से कक्षा-8 तक के समस्त विद्यालय दिनांकः 29 व 30.12.2023 को बन्द
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5