समाचारनवनिर्मित मकान हादसे में चार घायल , मिर्जापुर

नवनिर्मित मकान हादसे में चार घायल , मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310

*आज दिनांक 02.11.2020 को समय लगभग 10.30 बजे थाना मड़िहान क्षेत्र के ग्राम देवरी अंतर्गत मकान निर्माण के दौरान गाटर पटिया सरकने से 1- रजिन्दर पुत्र पप्पू निवासी खडार थाना घोरावल सोनभद्र उम्र-25 वर्ष 2-बृजेश पुत्र रामजीत निवासी मगरदह थाना करमा सोनभद्र उम्र-18 वर्ष 3-मनीता पत्नी लालमन निवसी देवरी थाना मड़िहान मीरजापुरउम्र-45 वर्ष 4-रमपति पत्नी सुरेश निवासी हिनौताचक थाना मड़िहान मीरजापुर घायल हो गये, जिनको उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया , थाना मड़िहान पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं