समाचारनवनिर्वाचित अध्यक्ष हिमांशु जयसवाल को पिन पहनाकर नए सत्र की जिम्मेदारी सौंपी-MIRZAPUR

नवनिर्वाचित अध्यक्ष हिमांशु जयसवाल को पिन पहनाकर नए सत्र की जिम्मेदारी सौंपी-MIRZAPUR

मिर्जापुर दिनांक 22 जुलाई 2019 की शाम को लालडिग्गी स्थित होटल मिलन पैलेस में रोटरी क्लब मिर्जापुर गौरव का नवां शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ |अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष हिमांशु जयसवाल को पिन पहनाकर नए सत्र की जिम्मेदारी सौंपी व् उज्जवल भविष्य की कामना की। वाराणसी से आए हुए मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष रोटेरियन संजय अग्रवाल ने समारोह के दौरान 5 गरीब महिलाओं को सिलाई मशीन वह 6 जरूरतमंद छात्राओं को साइकिल प्रदान किया |इस दौरान अध्यक्ष रोटेरियन हिमांशु जयसवाल ने आगामी महीनों में किए जाने वाले कार्यों का जिक्र किया जिसमें रक्तदान शिविर पौधरोपण कांवरिया सेवा शिविर वन विहार आदि प्रमुख कार्यक्रम रहे |मंडल अध्यक्ष से नई टीम का परिचय करा कर कॉलर पिन व सदस्यता प्रमाण पत्र प्रदान कराया |वर्ष 2018 ,2019 में किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए सदस्यों को मंडल अध्यक्ष ने सम्मानित किया |इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने सामूहिक रूप से केक काटकर चार्टर डे सेलिब्रेशन मनाया एवं एक दूसरे को बधाई दिया | इससे पूर्व मंडल अध्यक्ष की आधिकारिक विजिट संपन्न हुई जिसके तहत गवर्नर ने स्कूल का विजिट किया एवं रोटरी क्लब द्वारा कराए जा रहे प्रोजेक्ट की सराहना की |कार्यक्रम का संचालन एवं एवं धन्यवाद ज्ञापन सचिव रोटेरियन निखिल अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अजय खरे अतुल जयसवाल अनुराग त्रिपाठी कल रवि कटारे राज बहादुर सिंह अमित आहूजा संदीप जैन सुकुमार बागची विनोद कुमार मौर्या गौतम तिवारी अजय कुमार पांडे संजय गुप्ता पुष्प कुमार सिंह विवेक अनिल जयसवाल विवेक केसरी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं