समाचारनवरात्रि के दृष्टिगत विंध्याचल में आने वाली संभावित भीड़ को लेकर रूट...

नवरात्रि के दृष्टिगत विंध्याचल में आने वाली संभावित भीड़ को लेकर रूट डायवर्ट किया गया


वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
🔴🔵 📢📣 *रुट डायवर्जन* 📣📢 🔴🔵

*दिनांक 12.04.202। को जनपद मीरजापुर के विन्ध्याचल धाम में चैत्र नवरात्रि मेला के अवसर पर जनपद मीरजापुर के अतिरिक्त गैर जनपदों से आने वाले श्रद्धालुओं के भारी भीड़ को दृष्टिगत रखते हुये प्रभावी/सुदृढ़ यातायात व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा धारा 31 पुलिस एक्ट में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए जनहित में निम्नानुसार जनपद मीरजापुर में ट्रकों/भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित किया गया है। यह आदेश दिनांक 12.04.2021 को शाम 18.00 बजे से चैत्र नवरात्रि मेला सकुशल सम्पन्न होने तक प्रभावी रहेगा। उक्त आदेश का उल्लंघन धारा 32 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध है।*

*1-* रीवा की ओर से आने वाले सभी प्रकार के ट्रकों को पुलिस चौकी ड्रमण्डगंज से समुचित पुलिस बल की
ड्यूटी लगाकर कोरांव जनपद इलाहाबाद की ओर डाइवर्ट कर दिया जाएगा।
*2-* रीवा रोड के किसी लिंक मार्ग से लालगंज तक आने वाले सभी प्रकार के ट्रकों को चौकी बरौधा थाना
लालगंज से समुचित पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर बरौधा तिराहे से भारतगंज जनपद इलाहाबाद की ओर
डायवर्ट कर दिया जाएगा।
*3-* सोनभद्र की ओर से आने वाले समस्त प्रकार के ट्रकों को चौकी राजगढ से समुचित पुलिस बल की ड्यूटी
लगाकर पुरानी चौकी राजगढ़ से वाया सक्तेशगढ़ चुनार होते हुए नरायनपुर की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा।
*4-* थाना चील्ह पुलिस द्वारा गोपीगंज से मीरजापुर व औराई से मीरजापुर मार्ग के मध्य लिंक मार्ग से किसी भी प्रकार के ट्रकों के चील्ह तिराहा आने पर उन्हें आवश्यक्तानुसार गोपीगंज एवं औराई की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा ।
*5-* पटेहरा चौराहे पर आने वाले समस्त प्रकार के ट्रकों को पुलिस चौकी पटेहरा से पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी
लगाकर उन्हें दीपनगर होते हुए लालगंज, बरौधा तिराहे से भारतगंज की ओर डाइवर्ट कर दिया जाएगा।
*6-* थाना चुनार पुलिस द्वारा जमुई तिराहा से सभी प्रकार के ट्रकों को इमिलियाचट्टी होते हुए अहरौरा की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा।
*7-* थाना चुनार पुलिस द्वारा चुनार बस स्टैण्ड तिराहे से सभी प्रकार के ट्रकों को वाया सत्तेशगढ़ दीपनगर होते हुए बरौधा तिराहा लालगंज से भारतगंज इलाहाबाद की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा ।
*8-* उक्त के अतिरिक्त थाना चुनार पुलिस द्वारा दीपनगर से सत्तेशगढ़ तथा अहरौरा से इमिलियाचट्टी होते हुए चुनार
आने वाले सभी प्रकार के ट्रकों को नारायनपुर की ओर डायवर्ट कराया जायेगा।
*9-* प्रभारी निरीक्षक अपने थाने से समुचित पुलिस बल की ड्यूटी डगमगपुर चौराहे पर लगाकर किसी भी प्रकार
के ट्रको को मीरजापुर की ओर नहीं आने देगें बल्कि उन्हें चुनार होते हुए नरायनपुर की ओर डायवर्ट करायेंगे।
*10-* थाना विन्ध्यांचल पुलिस, द्वारा गैपुरा चौराहे पर जनपद मीरजापुर की ओर आने वाले सभी प्रकार के ट्रकों को गैपुरा से विजयपुर होते हुए वाया लालगंज से भारतगंज एवं कोरांव जनपद इलाहाबाद की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा।
*11-* थाना को0 कटरा पुलिस द्वारा नटवां तिराहे से कोई भी भारी वाहन अमरावती विन्ध्याचल की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा तथा जानह्वी तिराहा से विन्ध्याचल की तरफ कोई भारी वाहन नहीं जाने देगें।
*12-* थाना अदलहाट पुलिस द्वारा नरायनपुर तिराहा से सभी प्रकार के ट्रकों को चुनार की ओर आने से रोका जायेगा तथा उन्हें टेंगरा मोड़ रामनगर वाराणसी की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा।
*13-* रार्बट्सगंज तिराहे से आने वाले बडे वाहनों/ ट्रकों को थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा लालगंज रीवा रोड की तरफ डायर्वट कर दिया जायेगा ।

*उपरोक्त प्रतिबन्ध से एम्बुलेंस, पुलिस, अग्निशमन, सवारी बस/किसी भी प्रकार की बसें, हल्के चार व तीन
पहिया वाहन मुक्त होगे।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं