समाचारनवरात्रि मेला में केवल सशरीर नही बल्कि मन से ड्यूटी करे अधिकारी -जिलाधिकारी

नवरात्रि मेला में केवल सशरीर नही बल्कि मन से ड्यूटी करे अधिकारी -जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने नवरात्रि मेला के तैयारियो की बैठक कर ली जानकारी घाटो पर पर्याप्त बैरीकेटिंग गोताखोर लाइफ जैकेट की हो व्यवस्थामीरजापुर 17 सितम्बर 2021- मां विन्ध्यवासिनी के धाम विन्ध्याचलमें आगामी शारदीय नवरात्रि 2021 के तैयारियो के सम्बन्ध में जिलाधिकारी प्रवीणकुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने सम्बन्धित अधिकारियो वकार्यदायी एजेंसियो के अधिकारियो के साथ बैठक कर नवरात्रि मेला के समस्त तैयारियोको समय से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने अधिकारियो कोनिर्देशित करते हुये कहा कि मां विन्ध्यवासिनी के धाम में देश व प्रदेश के विभिन्नप्रान्तो से श्रद्धालु मां का दर्शन करने आते है, हम सभी अधिकारियो का सौभाग्य हैकि मां के धाम में सेवा करने का अवसर मिला हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि नवरात्रिमेला में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी केवल सशरीर ही नही बल्ेिक मन से ड्यूटी करेंतथा दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओ/दर्शनार्थियो को सुचारू ढंग से मां कादर्शन करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा नदी में पानी के बहाव के दृष्टिगत घाटोपर पर्याप्त व मजबूज बैरीकेटिंग लगायी जायें तथा पूरे घाट पर समुचित प्रकाश वसफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायें। उन्होने कहा कि घाट पर स्पेशलिस्ट गोताखोरकी तैनाती के साथ लाइफ जैकेट 03 एम्बुलेंस अलग-अलग स्थानो पर लगाया जाये ताकिमेला के दौरान कोई भी अप्रिय घटना घटित न होने पायें। उन्होने कहा कि मेलाक्षेत्र व मन्दिर परिसर में दर्शनार्थियो की सुविधा के दृष्टिगत पर्याप्तबैरीकेटिंग करायी जाये तथा पुलिस बल की व्यवस्था सुनिश्चित की जायें। उन्होने कहाकि घाटो के अलावा पूरे मेला क्षेत्र में एनांउसमेन्ट की व्यवस्था करायी जायें।जिलाधिकारी ने सफाई व्यवस्था के दृष्टिगत मेला क्षेत्र के समस्त दुकानदारों सेअपील करते हुये कहा कि अपने दुकान के सामने डस्टबिन अवश्य रखा जायें, दुकान के सामने डस्टबिन न पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि मेलाक्षेत्र में भीड़ एवं वाहनो के नियंत्रण हेतु यथा स्थान मेला प्रारम्भ होने के पूर्वही बैरियरो को लगवाया जाये तथा आने वाले वाहनों को मेला के बाहर ही रोककर खड़ाकरने की व्यवस्था की जायें। तीनो मन्दिर परिसर की गलियो व सीढ़िया अतिक्रमणहटवाने के लिये नगर मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी नगर को निर्देशित किया गया।अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुये कहा कि मेला क्षेत्र केगलियो में सफाई व्यवस्था, अस्थायी पेयजल व्यवस्था हेतु टैंकरो की उपलब्धतता,खराब हैण्डपम्पो, नलो की मरम्मत के साथ टोटियो को बढ़ाये जाने की व्यवस्था,दुर्गन्ध हेतु स्थलो यथा नालियो, नालो में आदि का छिड़काव, आवारा पशुओ कोपकड़वाने की व्यवस्था कराने के निर्देश दियें। अपर मुख्य अधिकारी को मेला क्षेत्र मेंनगर पालिका के बाहर की व्यवस्थाओ के लिये निर्देशित किया गया। विद्युत विभाग को जर्जरतारो, पोलो, विद्युत आपूर्ति आदि के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा किजिस अधिकारी को दायित्व सौपा गया है पूरे लगन व निष्ठा से निर्वहन करें किसीस्तर पर लापरवाही बर्दाशत नही की जायेगी।        पुलिस अधीक्षक श्रीअजय कुमार सिंह ने कहा कि मन्दिर के आने जाने वाले मार्गो के चैड़ीकरण केदृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में बैरीकेटिंग तथा पुलिस व्यवस्था तैनाती की जायेगी।उन्होने कहा कि मेला को सुचारू ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पुलिस विभाग द्वारा पूरेमेला क्षेत्र को आठ जोन में विभक्त करते हुये पुलिस अधिकारियो की तैनाती कीजायेगी। रेलवे स्टेशन, बस स्टापो पर आने वाले श्रद्धालुओ की संख्या पर सर्तकदृष्टि व भीड़ नियंत्रण हेतु रास्ते विभक्त किये जाने का सुझाव भी दिया।उन्होने कहा कि मेला क्षेत्र में पुलिस कंट्रेाल रूम एवं खोया पाया शिविर की स्थापनाके साथ ही महिला पुलिस एवं महिला होमगार्डो पर्याप्त संख्या में तैनाती की जायेगी।बैठक में मुख्य विकास अधिकरी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शिव प्रताप शुक्ल, मुख्य राजस्व अधिकरी हरि शंकर यादव, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ पी0डी0गुप्ता सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं