समाचारनवरात्र के प्रथम दिन श्रद्धालुओ के बीच कतारबद्ध होकर मण्डलायुक्त ने माँ...

नवरात्र के प्रथम दिन श्रद्धालुओ के बीच कतारबद्ध होकर मण्डलायुक्त ने माँ विन्ध्यवासिनी देवी का किया दर्शन


मीरजापुर 26 सितम्बर 2022- आस्था का प्रतीक माँ विन्ध्यवासिनी के धाम विन्ध्याचल में शारदीय नवरात्र मेला के प्रथम दिन से ही श्रद्धालुओं के भारी संख्या भीड़ कतारबद्ध होकर माँ का दर्शन किया जा रहा हैं। इसी बीच मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र भी एक सामान्य श्रद्धालु की तरह श्रद्धालुओं के कतार में लगकर विन्ध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन किया गया। जिन लोगो के द्वारा मण्डलायुक्त को श्रद्धालुओ के भीड़ की लाइन में देखा गया उनके द्वारा मण्डलायुक्त के श्रद्धाभाव की सराहना किया गया। मण्डलायुक्त ने कहा कि शक्तिपीठ माँ विन्ध्यवासिनी देवी के दरबार में कोई छोटा व बड़ा नही है सभी को कतार में लगकर माँ का दर्शन करना चाहिये ताकि उन्हें आसानी से दर्शन भी मिल सके और माँ का अर्शीवाद प्राप्त हो सकें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं