
जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमण कर किया निरीक्षण
मीरजापुर 21 सितम्बर 2025- शारदीय नवरात्र मेला 21/22 सितम्बर 2025 की मध्य रात्रि से प्रारम्भ हो रहा है, मेला के तैयारियों का जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने मन्दिर परिसर, पक्का घाट, दीवान घाट, अखाड़ा घाट, पुरानी/न्यू वी0आई0पी0 मार्ग, कोतवाली मार्ग सहित प्रत्येक स्थलों पर भ्रमण कर बिन्दुवार निरीक्षण किया। इस दौरान पक्का घाट पर महिलाओं वस्त्र बदलने के इंक्लोजर को तत्काल बढ़ाए जाने का निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को दिया गया। दीवान घाट व पक्का घाट पर मार्गो का समतलीकरण, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, पेयजल हेतु लगाए गए विभिन्न टोटियों का भी जिलाधिकारी ने भ्रमण कर निरीक्षण किया। मन्दिर परिसर में श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु बैरीकेटिंग, जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस कर्मियों के ड्यूटी स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक
दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर गोवा लाल सहितअन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
नवरात्र के प्रथम दिन सांय 06 बजे से होगा विन्ध्य महोत्सव का आगाज-जिलाधिकारी ने स्थल का किया निरीक्षण
देश के जाने माने कलाकारो के साथ जनपद के नामचील कलाकारो के द्वारा दी जाएगी प्रस्तुति
मां विन्ध्यावासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में नवरात्र के दौरान रोडवेज परिसर विन्ध्याचल में चलने वाले 09 दिवसीय विन्ध्य महोत्सव का आगाज नवरात्र के प्रथम दिन दिनांक 22 सितम्बर 2025 को सांय 06 बजे से होगा। विन्ध्य महोत्सव के सांस्कृतिक मंच पर देश के जाने माने कलाकारों के साथ ही जनपद के नामचीन कलाकारों की भी प्रस्तुति की जाएगी। कार्यक्रम में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग उ0प्र0 लखनऊ एवं संस्कृति विभाग उ0प्र0 लखनऊ से आए कलाकारों की भी विभिन्न विधाओं में प्रस्तुति दी जाएगी।
कार्यक्रम के प्रथम दिन जनपद के लोकप्रिय कथक नृत्य कलाकार मनीष शर्मा के द्वारा मां दुर्गा महिमा पर आधारित नृृत्य, शिव तांडव आदि से सम्बन्धित कथक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। तत्पश्चात अन्तर्राष्ट्रीय लोकगीत गायिका उषा गुप्ता के द्वारा देवीगीत व लोकगायन, जनपद के जाने माने के लोक शिव लाल गुप्ता व रमापति पाल एण्ड पार्टी के द्वारा अपनी आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी।