समाचारनवरात्र में विंध्याचल में रात 9:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक...

नवरात्र में विंध्याचल में रात 9:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक दर्शन रहेगा बंद

*जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा चैत नवरात्र विन्ध्याचल-2021 में ड्यूटी में लगे अधिकारी/ कर्मचारीगण की ब्रीफिंग कर, आवश्यक निर्देश दिये गये*
दिनांक-12/13.04.2021 से प्रारम्भ होकर दिनांक 21.04.2021 तक चलने वाले चैत नवरात्र मेला-2021 को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद व वाह्य जनपदों से आने वाले पुलिस बल की ब्रीफिंग आज दिनांक- 12.04.2021 को समय 16.00 बजे डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल लोहिया तालाब में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा की गयी तथा सभी सम्बन्धित अधिकारीगण/ कर्मचारीगण को आवश्यक निर्देश दिया गया।
उक्त ब्रीफिंग में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि सोशल डिस्टेसिंग व कोविड-19 गाइड लाइन का पालन कराते हुए दर्शनार्थियों को सकुशल दर्शन कराना सुनिश्चित करेगे, साथ ही सभी अनिवार्य रुप से मास्क पहनेगे व सेनटाइजर का प्रयोग करेगे एवं जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी किये गये निर्देशो का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करेगे। जनपद में कोविड-19 के हो रहे प्रसार के दृष्टिगत नाईट कफर्यू लगाया गया है, इस दौरान रात्रि 09.00 बजे से प्रात: 06.00 तक दर्शन करने की अनुमति नही है। सभी पुलिस कर्मी अच्छी वर्दी धारण करें, अनुशासित रहें। सेक्टर अधिकारी के आदेश के बिना ड्यूटी स्थल को न छोड़ें। समय से ड्यूटी स्थल पर पहुंचें तथा अपने प्रतिस्थानी के पहुँचने के बाद ही ड्यूटी स्थल छोड़ें। दर्शनार्थियों के प्रति विनम्र/शिष्ट तथा सहयोगशील व्यवहार रखें। निष्ठा एवं कुशलता से ड्यूटी करें, अपने साथ ड्यूटी कार्ड अवश्य रखें ड्यूटी पर सतर्क रहें व मोबाईल का अनावश्यक उपयोग न करें। अपनी ड्यूटी को जोनल/सेक्टर/ड्यूटी प्रभारी अधिकारी से अच्छी प्रकार समझ लें तथा इयूटी के दौरान उपस्थिति अवश्य दर्ज करायें। इसके पश्चात ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी/ कर्मचारीगण को चैत नवरात्र मेले को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए शपथ दिलाई गयी, इस अवसर पर डियूटी में लगे अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे।
इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा मेला क्षेत्र/ मंदिर परिसर/ गंगा घाट में भम्रण कर चैत नवरात्र मेला-2021 के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं आवश्यक निर्देश दिये गये।👇

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं