नवागत मण्डलायुक्त ने आयुक्त कार्यालय पहुंॅकर किया गया कार्यभार ग्रहण
अधिवक्ताओं से मुलाकात कर आयुक्त कार्यालय का भ्रमण कर किया निरीक्षण
स्वास्थ्य शिक्षा, विकास कार्यक्रमांे को बढ़ावा देना प्राथमिकता, अवैध खन्न ओवरलोडिंग पर लगेगा लगाम
मीरजापुर, 29 नवम्बर, 2022- नवागत मण्डलायुक्त डा0 मुथुकुमार स्वामी बी0 ने आज पूर्वान्ह आयुक्त कार्यालय पहुंॅचकर विन्ध्याचल मण्डल का कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस उपस्थित रहें। मूलतः तमिलनाडु के निवासी डा0 मुथुकुमार स्वामी बी0 2007 बैच के आई0ए0एस0 अधिकारी है। इसके पूर्व जनपद महोबा, फरूखाबाद, बलिया जनपदों में जिलाधिकारी के पद पर कार्य कर चुके हैं। विन्ध्याचल मण्डल में आने के पूर्व डा0 स्वामी प्रबन्ध निदेशक, उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन लखनऊ के पद पर कार्यरत रहे हैं। कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त अधिकारियों से मुलाकात के दौरान बताया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ ही साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, पशुपालन, पर्यटन को बढ़ावा देना प्र्राथमिकता में रहेगा। उन्होने कहा कि प्रत्येक फरियादी विशेषकर दूर दराज से आने वाले गरीब व्यक्तियो को न्याय दिलाना भी उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होने कहा कि अवैध खन्न व ओवरलोडिंग पर प्रतिबन्ध लगाने के लिये अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
तदुपरान्त मण्डलायुक्त द्वारा आयुक्त कार्यालय के सभागार में अधिवक्ताओं से औपचारिक मुलाकात की गयी तत्पश्चात आयुक्त कार्यालय में भ्रमण कर कार्यालय का निरीक्षण व पटलवार कर्मचारियों से मिलकर उनके कार्यो के बारे में जानकारी भी प्राप्त की गयी। मण्डलायुक्त द्वारा बार एशोसिएशन कक्ष में पहुंॅचकर वहाॅ की व्यवस्थाओं को देखा गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन रमेश कुमार, संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र मिश्र, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा अशोक कुमार शर्मा, सम्भागीय खाद्य नियंत्रक प्रभाकान्त द्विवेदी, डी0आई0डी0 स्टाम्प राम दयाल, जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
कार्यभार ग्रहण करने के पूर्व दिनांक 28 नवम्बर 2022 की देर रात्रि विन्ध्याचल पहुॅचकर मण्डलायुक्त द्वारा मांॅ विन्ध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। दर्शन के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभान सिंह, क्षेत्राधिकारी सिटी प्रभात राय, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी भरत लाल सरोज के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।