दिनांक-07.06.2023 की रात्रि थाना चुनार क्षेत्रातर्गत ग्राम नवीबरी दयालपुर में एक व्यक्ति के शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना चुनार पुलिस
बल द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई गई तो मृतक की पहचान मोहम्मद मजीद पुत्र मोहम्मद सफीक निवासी दयालपुर नवाबारी उम्र करीब 55 वर्ष के रूप में हुई। मृतक मां मार्का ईंट भट्ठे पर मुनीम का कार्य करता था। थाना चुनार पुलिस द्वारा मृतक के
शव को कब्जें में लेकर तथा परिजनों से तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत किया गया है,नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।