नया वर्ष 2020 के जश्न का माहौल जनपद में बनना शुरू हो गया है उसी कड़ी में मिर्जापुर का जाना माना होटल कोणार्क ग्रैंड होटल जंगी रोड सबरी चौराहा पर स्थित होटल में नव वर्ष 2020 के जश्न को यादगार बनाने के लिए हर संभव प्रयास देखे जा रहे हैं ।होटल के जनरल मैनेजर अनंत कुमार साह ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि जनपद मिर्जापुर के लोग बड़े शहरों जैसा जश्न का माहौल का आनंद अपने जनपद मिर्जापुर के कोणार्क ग्रैंड होटल में ले सकते हैं ।कार्यक्रम में शामिल लोगों के लिए विशेष प्रबंधन किया गया है जिसमें कई प्रकार के व्यंजनों के साथ बच्चों का भी खासा इंतजाम करने की बात बताई गई है। बेहतरीन डीजे साउंड ,स्टेज, लाइट, बोन फायर सुसज्जित साज-सज्जा के साथ ऐसे लोग जो अल्कोहल के शौकीन हो उनके लिए अलग व्यवस्था और नान अल्कोहल लोगों के लिए अलग प्रबंधन किया गया है ।पहली बार जनपद मिर्जापुर में अल्कोहल के साथ पार्टी का इंजॉय करने का एक बेहतर मौका लोगों को मिलने जा रहा है, साथ ही साथ बड़े मशहूर महिला एवं पुरुष कलाकारों गायककारों के बीच यह जश्न आप को मनाने का मौका मिलेगा जिसके लिए होटल प्रबंधन कमर कस चुका है ।विदेशी तर्ज पर साथ ही साथ हिंदुस्तानी परंपरा के दायरे में रहते हुए अत्याधुनिक लाइट्स कैमरा म्यूजिक के अलावा पार्टी में शामिल हुए लोगों के लिए समर्पित होटल मैनेजमेंट शरीक हुए लोगों को एक बेहतर अहसास दिलाएगा।
नव वर्ष 2020 की पूर्व संध्या पर भव्य व दिव्य कार्यक्रम का आयोजन -मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5