समाचारनशीला पदार्थ खिलाकर अचेत कर चोरी कर लेने की घटना का पर्दाफाश

नशीला पदार्थ खिलाकर अचेत कर चोरी कर लेने की घटना का पर्दाफाश

MIRZAPUR-वासलीगंज में हुयी सनसनीखेज जहरखुरानी/चोरी से सम्बन्धित 02 अन्तर्राज्यीय जहरखुरान/चोर गिरफ्तार
दिनांक-23.10.2018 को शालिनी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान के दौरान जनपदीय स्वाट टीम व कोतवाली शहर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गयी कार्यवाही में थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत मोहल्ला वासलीगंज में एक परिवार को 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बाबा का रूप बनाकर प्रसाद के रूप में नशीला पदार्थ खिलाकर जहरखुरान करके चोरी करने की घटना कारित करने वाले 02 अन्तर्राज्यीय शातिर जहरखुरान/चोर गिरफ्तार किये गये।
विदित हो कि दिनाँक-08/09-10-2018 को थाना कोतवाली शहर के चौकी वासलीगंज क्षेत्रान्तर्गत एक परिवार के सदस्यों को बाबा बनकर अपना मित्र बताते हुये प्रसाद के रूप में नशीला पदार्थ खिलाकर अचेत करने व उसके उपरान्त चोरी कर लेने की घटना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली शहर में मुकदमा अपराध संख्या-310/18 धारा 304,328 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात अभियुक्त पंजीकृत हुआ था, जिसमें विवेचना के आधार पर धारा 380 भा0द0वि0 की बढ़ोत्तरी की गयी। उक्त अभियोग के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली शहर पुलिस व स्वाट टीम को संयुक्त रूप से निर्देशित किया गया था । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मुखबिरों को सक्रिय करते हुये उक्त टीम द्वारा अभियोग के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था, जिसके फलस्वरूप आज दिनाँक-23-10-2018 को जरिये मुखबिर प्राप्त सूचना के आधार पर घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तों को रेलवे स्टेशन मीरजापुर परिसर से गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो से हुयी बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 411, 418 भा0द0वि0 की बढ़ोत्तरी की गयी।
नाम-पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1- टोनी सिंह पुत्र गोरा सिंह निवासी मकान नं0- 55ए जी/एफ-ख-17/09 निहाल बिहार फेस-2, ब्लाक-ए निलोथी
एक्स्टेन्सन वेस्ट दिल्ली – 110041
2- सन्दीप सिंह उर्फ मक्कड़ पुत्र मंगल सिंह निवासी नूह मेवात हरियाणा।

गिरफ्तारी/बरामदगी दिनाँक व स्थानः-
दिनाँक- 23-10-2018 समय- करीब 11.45 बजे दिन रेलवे स्टेशन मीरजापुर परिसर

विवरण बरामदगीः-
1- 03 अदद अंगूठी
2- एक सेट कान की बाली सोने की
3- एक अदद कलाई घड़ी
4- एक अदद मोबाईल हैण्डसेट
5- 450.00 रूपये नगद

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार यादव कोतवाली शहर जनपद मीरजापुर।
2. उ0नि0 रामस्वरूप वर्मा प्रभारी स्वाट टीम मीरजापुर।
3. उ0नि0 पंकज कुमार राय प्रभारी चौकी वासलीगंज कोतवाली शहर मीरजापुर।
4. हे0कां0 नरेन्द्र सिंह स्वाट टीम जनपद मीरजापुर।
5. कां0 बृजेश कुमार सिंह स्वाट टीम जनपद मीरजापुर।
6. कां0 विरेन्द्र सरोज स्वाट टीम जनपद मीरजापुर।
7. कां0 राजसिंह राणा स्वाट टीम जनपद मीरजापुर।
8. कां0 संदीप राय स्वाट टीम जनपद मीरजापुर।
9. कां0 जयप्रकाश यादव स्वाट टीम जनपद मीरजापुर।
10.कां0 भूपेन्द्र सिंह स्वाट टीम जनपद मीरजापुर।
11.कां0 अरविन्द यादव चौकी वासलीगंज कोतवाली शहर मीरजापुर।
12.कां0चालक भूपेन्द्र यादव स्वाट टीम जनपद मीरजापुर।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं