नहर में बह गए नारायण यादव की खोज जारी, मिर्जापुर

49



आज दिनांक 30.07.2022 को समय करीब 08.30 बजे थाना अदलहाट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सिकिया नहर पुलिया पर बैठे नारायण यादव पुत्र लालता यादव निवासी सिकिया थाना अदलहाट जनपद मीरजापपुर उम्र करीब-50 वर्ष, अचानक नहर में गिर गए और पानी में बह गए । सूचना पर थाना अदलहाट पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से खोजबीन/तलाश की जा रही है ।