9453821310- मिर्जापुर जिला अधिकारी प्रांगण में गीता देवी प्रजापति भरौना पोस्ट सदर विकासखंड सिटी जिला मिर्जापुर की निवासिनी ने प्रेस से बात करते हुए बताया की भारत सरकार द्वारा स्वच्छता मिशन योजना के अंतर्गत उसको शौचालय नहीं दिया जा रहा है ।प्रार्थी का पूरा परिवार खुले में शौच करने के लिए मजबूर है ।आरोप लगाया है कि शौचालय के बदले घूस की मांग की जा रही है जिसको प्रार्थी देने में असमर्थ है।
नहीं मिल पा रहा स्वछता मिशन का लाभ -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5