समाचारनागपुर से पटना जा रही ट्रक में लगी आग एक घायल, मिर्जापुर

नागपुर से पटना जा रही ट्रक में लगी आग एक घायल, मिर्जापुर

आज दिनांक 30.7.2020 को समय के 02.00 बजे के करीब थाना चुनार क्षेत्र अंतर्गत कैलहट बाजार में ट्रक संख्या यूपी 63AT 2203 जो नागपुर से पटना की तरफ जा रहा था अज्ञात ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया जिससे ट्रक में आग लग गई। सूचना पर चौकी प्रभारी कजरहट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाया गया। ट्रक चालक मोहम्मद शोएब निवासी प्रतापगढ़ को हल्की चोटें आई हैं, जिनका इलाज चुनार के ही एक निजी अस्पताल में किया गया। अग्रेतर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं