समाचारनागरिकता संशोधन कानून-2019 के बांटे पम्पलेट दी जानकारी,कहा न आये बहकावे में-जिलाधिकारी

नागरिकता संशोधन कानून-2019 के बांटे पम्पलेट दी जानकारी,कहा न आये बहकावे में-जिलाधिकारी

VIRENDRA GUPTA 9453821310-डी0एम0 व एस0पी0 ने जुमे के नमाज के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिये नगर में किया भ्रमण |मीरजापुर, 27 दिसम्बर 2019 जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह ने आज जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने के दृष्टिगत जुमे के नमाज के दौरान नगर के कई मोहल्लों में भ्रमण किया तथा उपस्थित नमाजियों व गणमान्य लोगों से मुलाकात कर शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय ने मस्जिदों के बाहर इकट्ठा लोगों विशेष कर युवा वर्ग के लोगों को नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019 के बारे में हिन्दी व उर्दू में प्रकाशित पम्पलेट को बांट कर सीएए के बारे में जानकारी दी तथा कहा कुछ शरारती लोगों के द्वारा अपने स्वार्थ के लिये सही जानकारी न देकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है, ऐसे लोगों के बहकावें में लोग न आये सी0ए0ए0 के बारे में इस पम्पलेट में लिखा गया है सही जानकारी प्राप्त करें। जिलाधिकारी ने कहा कि यह अधिनियम किसी की नागरिकता छीनने के लिये नहीं अपितु नागरिकता देने के है, इस किसी तरह से भ्रमित न हो। उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिगत सभी लोगों से शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने की अपील भी की।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं