मीरजापुर!
दुकानदार ने नाबालिक किशोरी से दुराचार का किया प्रयास !
मड़िहान थाना क्षेत्र के गहिरा गांव(दाढ़ीराम) में रविवार की देर शाम दुकान पर समान लेने गई बारह वर्षीय किशोरी से दुकानदार ने दुराचार की नीयत से उसका हाथ पकड़ कर उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा जब वह शोर मचाना चाही तो उसके मुंह मे कपड़ा डाल दिया सयोंग बस गांव की कुछ महिलाए समान लेने उसी उक्त दुकान पर पहुँच गई ,यह देख दुकानदार के होश उड़ गए और किशोरी को छोड़ दिया !उसके चंगुल से छूटने के बाद पीड़िता घर की तरफ भाग कर गई और परिजनों से आप बीती बताई जिस पर परिजनों इसकी सूचना मड़िहान पुलिस को दे दिया माँ की तहरीर पर पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने लाकर पूछताछ कर रही है!