समाचारनाबालिक के साथ छेड़खानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार-MIRZAPUR

नाबालिक के साथ छेड़खानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार-MIRZAPUR

*नाबालिक से छेड़खानी करने वाला आरोपी अधेड़ गिरफ्तार*
मामा के घर आयी नाबालिक के साथ छेड़खानी करने का आरोपी चार दिनों से लालगंज पुलिस को छकाता रहा।शुक्रवार को सूचना मिली कि आरोपी मिर्ज़ापुर कचहरी में पैरवी के सिलसिले में टहल रहा है।पुलिस बिना देर किये आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।बताया जाता है की13 वर्षीय छात्रा अपनी माँ के साथ ननिहाल आयी थी।छात्रा को अकेली देख स्थानीय गांव निवासी एकअधेड़ की नियत खराब हो गयी।दुष्कर्म के प्रयास में असफल छात्रा के शोर मचाने पर आरोपी भाग निकला।भागते समय धमकी दिया था कि किसी को कुछ न बताये।पीड़िता ने घर वालों से आप बीती बता दी।घटना की जानकारी होने पर परिजन आग बबूला हो गए।पुलिस को नामजद तहरीर देकर न्याय की मांग की गयी।पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश में जुटी थी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं