समाचारनाबालिक के साथ दुष्कर्म का आरोपी, वांछित गिरफ्तार मिर्जापुर

नाबालिक के साथ दुष्कर्म का आरोपी, वांछित गिरफ्तार मिर्जापुर

*सराहनीय कार्य मीरजापुर पुलिस दिनांक 15.03.2020*
*अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम थाना अहरौरा पुलिस द्वारा नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार,थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार तथा 29 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में किया गया चालान, जिनका थानावार विवरण निम्नवत है-*

*1-* *थाना अहरौरा पुलिस द्वारा नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 शिव प्रकाश थाना अहरौरा मय हमराह का0 देवानन्द के साथ थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-11/2020 धारा 363,366,376 भा0द0वि0 व 3/4 पोस्को एक्ट, 3(2)5 एस0सी0/एस0टी0 एक्ट की विवेचना व अभियुक्त की गिऱफ्तारी के क्रम में बड़ी कार्यवाही करते हुए जरिये मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर मुकदमा उपरोक्त का वाछिंत अभियुक्त अजय कुमार गुप्ता पुत्र दुर्गा प्रसाद गुप्ता निवासी शर्मा मोड़ थाना अहरौरा मीरजापुर को आज दिनांक 15.03.2020 समय 11.40 बजे शर्मा मोड़ से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

*2 -* *थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु व अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 योगेन्द्र नाथ यादव चौकी प्रभारी राजगढ़ थाना मड़िहान मय हमराह का0 शैलेश यादव गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि इस दौरान नदिहार पुलिया के पास से दिनांक 15.03.2020 को समय 15.30 बजे अभियुक्त आकाश पुत्र रमेश निवासी राजगढ़ कंजड़ बस्ती थाना मड़िहान मीरजापुर को 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में थाना मड़िहान पर मु0अ0सं0-49/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया ।

*3-* *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 29 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में किया गया चालान। जिनका थानावार विवरण निम्नवत हैः-*
*थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. अफरोज उर्फ टिटू पुत्र बचउ उर्फ शरीफ निवासी रामबाग थाना को0शहर मीरजापुर।
*थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा 09 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. मुनेश्वर पुत्र घनश्याम निवासी कतवारू का पुरा थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर ।
2. योगेश नारायण पुत्र बेचन निवासी कतवारू का पुरा थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर ।
3. कुश कुमार पुत्र विद्यासागर निवासी बड़ी बसही थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
4. लव कुमार पुत्र विद्यासागर निवासी बड़ी बसही थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर
5. प्रेमचन्द्र पुत्र सीताराम निवासी बड़ी बसही थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर
6. जगदीश पुत्र रामनाथ निवासी बड़ी बसही थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर
7. जगदम्बा पुत्र रामनाथ निवासी बड़ी बसही थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर
8. अखिलेश पुत्र जगदम्बा निवासी बड़ी बसही थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर
9. अनुप पुत्र जगदीश निवासी बड़ी बसही थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर
*थाना चील्ह पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. बेनी पुत्र स्व0 विक्कु निवासी मझिगवां थाना चील्ह मीरजापुर ।
2. रामप्रसाद पुत्र स्व0 विक्कु निवासी मझिगवां थाना चील्ह मीरजापुर ।मीरजापुर ।
*थाना पड़री पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. रामचन्द्र पुत्र हिरालाल निवासी तेलिया कापुरा नदीगहना थाना पड़री मीरजापुर ।
2. मनोज पुत्र रामचन्द्र निवासी तेलिया कापुरा नदीगहना थाना पड़री मीरजापुर ।
*थाना को0 देहात पुलिस द्वारा 07 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. रामजी पुत्र चन्द्रमा निवासी अर्जुनपुर थाना को0 देहात मीरजापुर।
2. राधश्याम पुत्र रघुनाथ निवासी अर्जुनपुर थाना को0 देहात मीरजापुर।
3. आकाश पुत्र बब्बे निवासी भरूहना थाना को0 देहात मीरजापुऱ।
4. विजय पुत्र श्याम जी निवासी भरूहना थाना को0 देहात मीरजापुऱ।
5. बाबुनन्दन पुत्र बाल गोविन्द निवासी भरूहना थाना को0 देहात मीरजापुऱ।
6. रामसागर पुत्र विजय शंकर निवासी भरूहना थाना को0 देहात मीरजापुऱ।
7. राहुल पुत्र रामजी निवासी भरूहना थाना को0 देहात मीरजापुऱ।
*थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. सुनील पुत्र मगरू निवासी बियरही थाना जमालपुर मीरजापुर।
*थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. रविप्रकाश पुत्र घुरन निवासी निकरीका थाना मड़िहान मीरजापुर।
2. अजय प्रताप पुत्र संकठा निवासी निकरीका थाना मड़िहान मीरजापुर।
*थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 05 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. संजय पुत्र बबउ सिंह निवासी जादवपुर थाना अदलहाट मीरजापुर।
2. रमेश पुत्र स्व0 मुसे निवासी सकरौली थाना अदलहाट मीरजापुर।
3. राजेन्द्र प्रसाद पुत्र स्व0 मुसे निवासी सकरौली थाना अदलहाट मीरजापुर।
4. राजेश्वर पुत्र स्व0 मुसे निवासी सकरौली थाना अदलहाट मीरजापुर।
5. सुरेश पुत्र स्व0 मुसे निवासी सकरौली थाना अदलहाट मीरजापुर।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं