समाचारनाबालिक के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार-*

नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार-*


*1-थाना मड़िहान पुलिस द्वारा नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार-*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलायें जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने का अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 08.05.2022 थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक महिला द्वारा थाना स्थानीय पर नामजद अभियुक्त के विरूद्ध अपनी(वादी की) नाबालिक पुत्री के साथ दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना मड़िहान पर पंजीकृत उक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 09.05.2022 को प्रभारी निरीक्षक मड़िहान शैलेश कुमार राय मय हमराह कां0 मनमोहन कुमार कां0 यशवंत यादव द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त सुनील यादव निवासी चिकुलिया दाढ़ीराम थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को बेला मंदिर मड़िहान के पास से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया।

*2-थाना को0देहात पुलिस द्वारा नाबालिक को बहला फुसला कर भगाने व दुष्कर्म करने का आरोपी बालअपचारी गिरफ्तार-*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलायें जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0देहात पुलिस द्वारा नाबालिक को बहला फुसला कर भगाने व दुष्कर्म करने का अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 01.04.2022 को थाना को0देहात क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक पुरूष द्वारा थाना स्थानीय पर नामजद अभियुक्त के विरूद्ध अपनी(वादी की) पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । आज दिनांक 09.05.2022 को उ0नि0 सुनील कुमार मय हमराह हे0का0 संतोष यादव द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी बाल अपचारी को जुनियर हाई स्कुल जियूती से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/बाल सुधार गृह भेजा गया ।

*3-थाना चिल्ह पुलिस द्वारा दहेज हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार-*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चिल्ह पुलिस द्वारा दहेज हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 08.05.2022 को वादी पप्पू प्रसाद पुत्र पंचुराम निवासी डोमइला थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी द्वारा थाना चिल्ह पर नामजद अभियुक्त के विरूद्ध अपनी (वादी की) पुत्री को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने एवं हत्या कर देने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया । आज दिनांक 09.05.2022 को थाना चिल्ह पर पंजीकृत उक्त अभियोग से सम्बन्धित विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष अजीत कुमार श्रीवास्तव मय हमराह उ0नि0 नंद किशोर सिंह, हे0कां0 भानू प्रताप सिंह, कां0 तोहिद खाँ व म0कां0 मानसी शुक्ला द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर 02 अभियुक्तों 1- मनोज पुत्र लालचन्द (पति) 2- मुन्नी देवी पत्नी लालचंद (सास) निवासीगण लखनपुर थाना चिल्ह जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*-थाना जिगना पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जिगना पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 09.05.2022 को निरीक्षक संतोष यादव मय हमराह कां0 प्रिंस कुमार द्वारा वारंटी हरिशंकर पुत्र लालमणि निवासी मिश्रपुर थाना जिगना मीरजापुर को उनके घरों से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*5-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 04 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना को0कटरा-01
थाना मड़िहान-03

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं