
1.थाना चुनार पुलिस द्वारा नाबालिक के साथ दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार —*
थाना चुनार, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 27.06.2025 को एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादी की नाबालिक पुत्री को बहला – फुसला के भगाने के सम्बन्ध लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना चुनार पर मु0अ0सं0-303/2025 धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक चुनार को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना चुनार पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में पतारसी-सुरागरसी एवं अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांकः 02.07.2025 को उप निरीक्षक प्रवीण कुमार राय मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत पीडीएनडी स्कुल के पास से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित नामजद अभियुक्त राहुल कुमार नुनौटी ताला थाना चुनार जनपद मीरजापुर को अंतर्गत धारा 137(2),87,65(1) बीएनएस व 5/6(ठ) पाक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2. थाना चुनार पुलिस द्वारा आत्महत्या के लिये प्रेरित करने के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार —*
थाना चुनार, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 30.06.2025 को वादिनी रमा देवी पत्नी काशी साहनी निवासिनी सराय टेकउर थाना चुनार जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध वादिनी की पुत्री को दहेज की मांग को लेकर आत्महत्या के लिये प्रेरित करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना चुनार पर मु0अ0सं0-311/2025 धारा 108 बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी चुनार को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना चुनार पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः 02.07.2025 को उप-निरीक्षक सुरेश सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्र से नामजद अभियुक्त चन्द्र शेखर साहनी निवासी सराय टेकउर थाना चुनार जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3.थाना अदलहाट पुलिस द्वारा नाबालिक को बहला-फुसला के भगाने के अभियोग से सम्बन्धित बाल अपचारी हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेजा गया —*
थाना अदलहाट, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 01.07.2025 को एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादी की नाबालिक पुत्री को बहला-फुसला के भगाने व धमकी देने के सम्बन्ध लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अदलहाट पर मु0अ0सं0-208/2025 धारा 137(2),87,352,351(3) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना अदलहाट को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना अदलहाट पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में पतारसी-सुरागरसी एवं अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांकः 02.07.2025 को उप निरीक्षक रणजीत सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना अदलहाट क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित बाल अपचारी को हिरासत में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/बाल सुधार गृह भेजा गया ।
*4-थाना पड़री पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पड़री पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 02.07.2025 को उप निरीक्षक राम नगीना मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी राजू पुत्र कैलाश निवासी ग्राम पड़री थाना पड़री जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*5. थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 04 जुआरी गिरफ्तार; मौके से ₹ 1500/-नगद व 52 ताश के पत्ते बरामद —*
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ एवं जुआरियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देशित किया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 02.07.2025 को उप-निरीक्षक सुशील कुमार व उप निरीक्षक ईश्वरचन्द्र यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना सन्तनगर क्षेत्र में दबिश देकर सार्वजनिक स्थान पर जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 04 जुआरियों 1. मुमताज खां पुत्र आजाद खां, 2. गरीब पुत्र स्व0 नगीना, 3. सिन्टू पुत्र पुल्लूर, 4. समद पुत्र नगीना निवासीगण महमदवा थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों की कब्जे व मालफड़ से ₹ 1100/-, जमातलाशी से ₹ 400/- (कुल ₹ 1500/-) तथा 52 ताश के पत्ते बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बंध में थाना सन्तनगर पर मु0अ0सं0-90/2025 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*6. थाना लालगंज पुलिस द्वारा 25 लीटर अवैध देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार —*
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 02.07.2025 को उप-निरीक्षक नौशाद अली व उप निरीक्षक शशिकान्त सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना लालगंज क्षेत्र से 02 नफर अभियुक्त 1. रूपा देवी निवासी खजुरी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर व 2. राजू निवासी तहसील के पीछे लालगंज थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को क्रमशः 15 व 10 लीटर (कुल 25 लीटर) अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई ।
*7.थाना हलिया पुलिस द्वारा नाबालिक के साथ दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार —*
थाना हलिया, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 29.06.2025 को एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादी की नाबालिक पुत्री को शादी का झासा देकर बहला – फुसला के भगाने के सम्बन्ध लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना हलिया पर मु0अ0सं0-117/2025 धारा 87 बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक हलिया को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना हलिया पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में पतारसी-सुरागरसी एवं अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांकः 02.07.2025 को उप निरीक्षक हंसराज यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना हलिया क्षेत्रान्तर्गत गुलाब तिराहा के पास से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित नामजद अभियुक्त राम नरेश हिन्छलाल कोल निवासी फुलियारी थाना हलिया जनपद मीरजापुर को अंतर्गत धारा 137(2),87,64 बीएनएस व
*9-थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा पिकअप वाहन में क्रूरता पूर्वक बाध कर ले जा रहे कुल 06 राशि गोवंश किया गया बरामद —*
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व पशु तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है ।
उक्त निर्देश के जनपद में गो-तस्करी तथा इसमें संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध अभियान चलाकर लगातार अलग-अलग थाना क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही भी की जा रही है । इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी आपरेशन के नेतृत्व में दिनांकः 02.07.2025 को उप निरीक्षक पुरन्जय चौबे मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिरी सूचना के आधार पर थाना राजगढ़ क्षेत्र से पिकअप वाहन संख्या UP 64 CT 4696 में क्रूरता पूर्वक बाध कर वध हेतु ले जा रहे कुल 06 राशि गोवंशो को बरामद किया गया । उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना राजगढ़ पर मु0अ0सं0-113/2025 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*8.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 28 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0कटरा-04
थाना जिगना-03
थाना ड्रमण्डगंज-02
थाना सन्तनगर-05
थाना चुनार-10
थाना जमालपुर-01
थाना अहरौरा-01
थाना मड़िहान-02