*1-* *थाना मड़िहान पुलिस द्वारा नाबालिक को बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोपी वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार —*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा नाबालिक को बहला फुसला कर भगा ले जाने के आरोपी वाछिंत अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 08.11.2020 को थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरुद्ध अपनी(वादी की) नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने के संबंध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोग की विवेचना एवं वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 31.08.2021 को उ0नि0 कविन्द्र सिंह यादव मय हमराह का0 दिनेश प्रजापति व म0का0 खुशबू यादव द्वारा प्राप्त मुखबीर सूचना पर रोडवेज मीरजापुर के पास से अपहृता को बरामद किया गया तथा वांछित अभियुक्त बाबू नंदन पुत्र खुन्नू निवासी देवपुरा थाना मड़िहान मीरजापुर को समय 11.00 बजे गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2- जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 07 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना लालगंज-02
थाना हलिया-03
थाना अहरौरा-02