*1-थाना मड़िहान पुलिस द्वारा नाबालिक को बहला फुसला कर भगाने व दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार-*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलायें जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा नाबालिक को बहला फुसला कर भगाने व दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया । दिनांकः 28.03.2022 को थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक पुरूष द्वारा थाना स्थानीय पर नामजद अभियुक्त के विरूद्ध अपनी(वादी की) पुत्री को षड़यंत्र के तहत बहला फुसला कर भगा ले जाने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना मड़िहान पर पंजीकृत उक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में दुष्कर्म की धारा की बढ़ोत्तरी की गई । आज दिनांक 01.04.2022 को उ0नि0 भरत राय मय हमराह हे0कां0 अजहर खाँ व कां0 दुर्गेश खरवार द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त ऋषि पुत्र स्व0 रामबली शर्मा निवासी ग्राम बस्ता थाना ठठिया जनपद कन्नौज को भावां बाजार बस स्टैण्ड से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । अभियोग से सम्बन्धित पीड़िता/अपहृता को पूर्व में ही बरामद किया जा चुका है ।
*2-थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 01.04.2022 को उ0नि0 संतोष सिंह चौकी प्रभारी लालडिग्गी मय हमराह हे0कां0 रवि प्रकाश गश्त/चेकिंग में मामूर थे, मुखबीर के सूचना के आधार पर 01 नफर वारंटी नरेश पुत्र हरिकेन निवासी रूक्खड़घाट थाना को0कटरा को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*3-थाना चुनार पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 01.04.2022 को उ0नि0 जयदीप सिंह मय हमराह हे0कां0 कृष्णा यादव व कां0 रिजवान खाँ गश्त/चेकिंग में मामूर थे, मुखबीर के सूचना के आधार पर 01 नफर वारंटी दिनेश बिन्द पुत्र मेल्हू बिन्द निवासी अदलपुरा थाना चुनार जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*4-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 06 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना विन्ध्यांचल-02
थाना लालगंज-02
थाना जिगना-02