समाचारनाबालिक को बहला फुसला कर भगाने व दुष्कर्म करने का बालअपचारी गिरफ्तार-

नाबालिक को बहला फुसला कर भगाने व दुष्कर्म करने का बालअपचारी गिरफ्तार-

*1-थाना को0शहर पुलिस द्वारा नाबालिक को बहला फुसला कर भगाने व दुष्कर्म करने का बालअपचारी गिरफ्तार-*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलायें जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0शहर पुलिस द्वारा नाबालिक को बहला फुसला कर भगाने व दुष्कर्म करने के बालअपचारी को गिरफ्तार किया गया । थाना को0शहर क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना स्थानीय पर नामजद अभियुक्त के विरूद्ध अपनी(वादी की) भांजी को बहला फुसला कर भगा ले जाने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना को0शहर पर पंजीकृत उक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में दुष्कर्म की धारा की बढ़ोत्तरी की गई । आज दिनांक 20.04.2022 को प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार मिश्रा, उ0नि0 अनिल कुमार मय हमराह कां0 हीटलर यादव, कां0 उमेश, कां0 अनिल कुमार द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर बालअपचारी आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/बाल सुधार गृह भेजा गया । अभियोग से सम्बन्धित पीड़िता/अपहृता को पूर्व में ही बरामद किया जा चुका है ।

*2-थाना को0देहात पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0देहात पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 20.04.2022 को उ0नि0 जितेन्द्र सरोज मय हमराह कां0 अजय यादव द्वारा वारंटी कमलेश जयसवाल पुत्र मोती लाल निवासी वीरपुर थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को घर से घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*3-थाना अहरौरा पुलिस द्वारा मारपीट व धमकी के अभियोग से सम्बन्धित 06 अभियुक्त गिरफ्तार-*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अहरौरा पुलिस द्वारा मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के अभियोग से सम्बन्धित 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 19.04.2022 को थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत क्रेसर प्लान्ट न्यू अष्टभूजा स्टोन पर एक राय होकर 15-20 लोगो द्वारा प्लान्ट मे घूस कर तोड़ फोड़ करने, मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के सम्बन्ध में वादी मनोज कुमार मिश्रा पुत्र लालधर मिश्रा निवासी भूल्लनपुर थाना मडुवाडीह वाराणसी द्वारा थाना स्थानीय पर 03 नामजद व 12 अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना अहरौरा पर पंजीकृत उक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 20.04.2022 को उ0नि0 कमलेश कुमार मय हमराह उ0नि0 मोती सिंह, हे0कां0 सुशील सिंह, हे0कां0 मन्जुर आलम, कां0 आशीष कुमार, हो0गा0 चन्द्रीका प्रसाद द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर 06 अभियुक्तों 1-दीपु पटेल पुत्र रामललित, 2- रोशन पुत्र सौरभ सिंह, 3- मनीष उर्फ बाबू पुत्र रामजन्म, 4-नीलेश उर्फ खिलाड़ी पुत्र महन्त पटेल, 5-छगलु अखिलेश पुत्र सुनसु, व 6- अमित पुत्र राजनरायण पटेल निवासीगण वियाहु थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को भिन्न भिन्न स्थानो से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*3-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 12 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना कछवां-02
थाना को0देहात-01
थाना जमालपुर-06
थाना अदलहाट-02
थाना लालगंज-01

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं