*दिनांक-22.03.2022*
*थाना को0देहात पुलिस द्वारा नाबालिग बालक का अपहरण के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार, अपहृत बालक बरामद —*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0देहात पुलिस द्वारा नाबालिग बालक का अपहरण के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त को गिरफ्तार कर, अपहृत बालक को बरामद किया गया । दिनांक 31.03.2022 को थाना को0देहात क्षेत्रान्तर्गत निवासिनी एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्त के विरुद्ध अपनी(वादी की) नाबालिग पुत्र का स्कूल जाते समय अपहरण कर लिया गया था के संबंध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोग की विवेचना एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 22.03.2022 को प्र0नि0 विपिन सिंह मय हमराह उ0नि0 संजीव कुमार सिंह, हे0कां0 शशिकान्त यादव, कां0 चन्द्रकेश पाण्डेय, कां0 मनोज यादव, म0कां0 मनीष वर्मा व रि0कां0 शिवा पटेल द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर मीरजापुर शहर से जमुनहिया तिराहा की तरफ आ रही वाहन को हिकमतअमली पर रोक कर चेक किया गया तो उसमे अपहृत बालक को बरामद करते हुए, ड्राईवर सीट पर बैठा 01 नफर अभियुक्त रविन्दर निवासी काली खोह बड़ा बगीचा विन्ध्यांचल थाना विन्ध्याचल मीरजापुर को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
नाबालिक बालक का अपहरण करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5