मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि
     *थाना चुनार पुलिस द्वारा अभियुक्त अवैध असलहे व कारतूस के साथ गिरफ्तार*
      अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 02.09.2020 को उ0नि0 कमल टावरी थाना चुनार मयहमराह का0 मोहित कुमार, का0 राजू राम के साथ गश्त/ चेकिंग में मामूर थे कि जरिये मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त रवि गुप्ता पुत्र राजेन्द्र गुप्ता निवासी उस्मानपुर थाना चुनार मीरजापुर को 01 अदद अवैध देशी तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस के साथ ग्राम नारगपुर तिराहा के पास से समय 08.20 बजे गिरफ्तार किया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना चुनार पर आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
*नाम पता अभियुक्त-*
रवि गुप्ता पुत्र राजेन्द्र गुप्ता निवासी उस्मानपुर थाना चुनार मीरजापुर।
*गिरफ्तारी का स्थान व समय-*
दिनांक 02.09.2020 समय 08.20 बजे, ग्राम नागरपुर तिराहा के पास से
*बरामदगी का विवरण*
01 अदद अवैध देशी तमंचा 12 बोर, मय 01 अदद जिंदा कारतूस
*2-*   *थाना जिगना पुलिस द्वारा नाबालिक से छेड़खानी का आरोपी वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार*
	      अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जिगना  द्वारा नाबालिक से छेड़खानी का आरोपी वाछिंत अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, थाना जिगना पर दिनांक 01.09.2020 को थाना जिगना क्षेत्र निवासी वादिनी द्वारा स्वयं के साथ घऱ में घुसकर छेड़खानी के संबंध में नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था,उक्त अभियोग के वाछिंत अभियुक्त की गिऱफ्तारी के क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए उ0नि0 हरिकेश सिंह थाना जिगना मयहमराह का0 मृदुल यादव द्वारा वाछिंत अभियुक्त आशीष यादव पुत्र विजयनाथ यादव निवासी काशीसरपत्ती थाना जिगना मीरजापुर को आज दिनांक 02.09.2020 को समय 14.45 बजे मुडवान बैक के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
*3-*  *थाना विन्ध्यांचल पुलिस द्वारा गैगेस्टर एक्ट में वाछित अभियुक्त गिरफ्तार—*
                                        जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक शेषधर पाण्डेय थाना विन्ध्यांचल मय हमराह व0उ0नि0 केदार नाथ मौर्या, का0 धर्मेन्द्र सिंह, का0 अरविन्द यादव,का0 पंकज सिंह, का0 रितेश सिंह द्वारा थाना कोतवाली कटरा पर दिनांक 20.07.2020 को पंजीकृत गैगेस्टर एक्ट के अभियोग के वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में बड़ी कार्यवाही करते हुए मुखबीर की सूचना पर अभियोग के वाछिंत अभियुक्त मो0अहमद पुत्र मकबूल अहमद निवासी-बी/16 बद्री आवास योजना मेहदौरी तेलियरगंज थाना शिवकुटी प्रयागराज हालपता लालबिहारा बमरौली थाना धुमनगंज प्रयागराज को आज दिनांक 02.09.2020 समय 14.00 बजे ग्राम काली खोह गेट के पास से गिरफ्तार कर मां0 न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*4-*  *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 18 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116  में किया गया चालान। जिनका थानावार विवरण निम्नवत हैः-*
*थाना जमालपुर  पुलिस द्वारा 05 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0  151/107/116 में चालान:-*
1.	त्रिभुवन पुत्र सुलाभ निवासी शिवपुर थाना जमालपुर मीरजापुर।
2.	भल्लू पुत्र बंशी निवासी शिवपुर थाना जमालपुर मीरजापुर।
3.	प्रदुमन पुत्र श्याम जी निवासी शाहू का पुरवा थाना जमालपुर मीरजापुर।
4.	रणजीत पुत्र नन्हकू निवासी शाहू का पुरवा थाना जमालपुर मीरजापुर।
5.	संतोष पुत्र रामधनी निवासी शाहू का पुरवा थाना जमालपुर मीरजापुर।
*थाना कछवां पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का दं0प्र0सं0  151/107/116 में चालान:-*
1.	नीरज पुत्र राजेन्द्र निवासी कछवां डीह  थाना कछवां मीरजापुर।
*थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का दं0प्र0सं0  151/107/116 में चालान:-*
        1-रामनरेश पुत्र स्व0 सत्यनाराय़ण निवासी कोलनां थाना अदलहाट मीरजापुर।
           *थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0  151/107/116 में चालान:-*
        1-जयप्रकाश पुत्र  रामप्रसाद निवासी कोटवा पाण्डे थाना मड़िहान मीरजापुर।
        2-राजेश पुत्र लल्लू निवासी रानीपारा थाना करमा सोनभद्र।
            *थाना हलिया पुलिस द्वारा 05 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0  151/107/116 में चालान:-*
          1-राहुल पुत्र साधु निवासी हलिया थाना हलिया मीरजापुर।
          2-पप्पु पुत्र भाईलाल निवासी  हलिया थाना हलिया मीरजापुर।
          3-मिलन पुत्र भाईलाल निवासी हलिया  थाना हलिया मीरजापुर।
          4-डब्लू पुत्र मुख्तार निवासी मवईकला थाना हलिया मीरजापुर।
          5-आशीष पुत्र रामाश्रय निवासी सबरी रामपुर थाना हलिया मीरजापुर।
        *थाना चुनार पुलिस द्वारा 04 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0  151/107/116 में चालान:-*
        1-गणेश प्रसाद पुत्र छेदीलाल निवासी चकईपुर मोहाना थाना चुनार मीरजापुर।
        2-सुदर्शन पुत्र बचई निवासी चकई पुर मोहाना थाना चुनार  मीरजापुर।
        3-शिवशंकर पुत्र रामनरेश निवासी बरेवा थाना चुनार मीरजापुर।
        4-कृष्ण मुरारी पुत्र रामनरेश निवासी बरेवा थाना चुनार मीरजापुर।
			












