समाचारनाबालिक लड़की को बहला कर दुष्कर्म करने के मामले में तीन लोग...

नाबालिक लड़की को बहला कर दुष्कर्म करने के मामले में तीन लोग पकड़े गए ,मिर्जापुर

*1-थाना को0कटरा पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0कटरा पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया

। आज दिनांकः21.05.2023 को उ0नि0 संतोष कुमार सिंह चौकी प्रभारी लालडिग्गी मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी मुस्तफा उर्फ बाबा पुत्र जब्बार निवासी इमामबाड़ा थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।


*2-थाना लालगंज पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म करने के अभियोग से सम्बन्धित 03 अभियुक्त/अभियुक्ता गिरफ्तार —*
थाना लालगंज, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः15.05.2023 को एक व्यक्ति द्वारा अपनी(वादी की) नाबालिग पुत्री के कहीं चले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-128/2023 धारा 363 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।


पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में महिला सम्बन्धित अपराध में विशेष रूप से गुमशुदा/अपहृता की बरामदगी एवं सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है । उक्त अभियान के अनुक्रम में आज दिनांकः21.05.2023 को प्रभारी निरीक्षक थाना लालगंज-ज्ञानू प्रिया मय पुलिस टीम द्वारा थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-128/2023 धारा 363,366,342,368,376 भादवि व 5/6/16/17 पॉक्सो एक्ट की विवेचना के दौरान प्रकाश में आये 03 अभियुक्त/अभियुक्ता 1.आशीष चौहान पुत्र उमेश चौहान निवासी धौरूपुर थाना को0देहात जनपद मीरजापुर, 2.गीता देवी पत्नी रमेश व

3.राजेश पुत्र स्व0सूबेदार निवासीगण पसिगवां थाना बिलसण्डा जनपद पीलीभीत को थाना लालगंज क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, अपहृता को पूर्व में बरामद किया जा चुका है । गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3-थाना हलिया पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, मारपीट व धमकी देने के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार —*
थाना हलिया, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः16.03.2023 को एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध अपनी(वादिनी की) नाबालिग पुत्री का मुंह दबाकर बोलेरो से ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म, मारने पीटने व धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना हलिया पर मु0अ0सं0-27/2023 धारा 376डी,323,342,506 भादवि, 3(2)(va) एससी/एसटी एक्ट व 5जी/6 पॉक्सो एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में महिला सम्बन्धित अपराध में विशेष रूप से गुमशुदा/अपहृता की बरामदगी एवं सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है । उक्त

अभियान के अनुक्रम में आज दिनांकः21.05.2023 को थानाध्यक्ष हलिया-विष्णुप्रभा सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना हलिया क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त लालेन्दर उर्फ नागेन्दर अग्रहरी पुत्र पन्नालाल निवासी उमरिया थाना हलिया जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*4-थाना अहरौरा पुलिस द्वारा गोवध एवं पशु क्रूरता अधिनियम के अभियोग से सम्बन्धित दूसरा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा गो-तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना अहरौरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-37/2023 धारा 3/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम की विवेचना के क्रम में आज दिनांकः21.05.2023 को उ0नि0 इन्द्रजीत सिंह यादव मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित दूसरे वांछित अभियुक्त नखडू बनवासी पुत्र स्व0फजिहत निवासी तकिया चौकी सुकृत थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम

विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । विदित हो कि दिनांकः20.03.2023 को थाना अहरौरा पुलिस बल द्वारा जंगल के रास्ते वध हेतु ले जाये जा रहे 28 राशि गोवंश को बरामद करते हुए एक गो-तस्कर को गिरफ्तार किया गया था ।
*5-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 31 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*


थाना को0कटरा-01
थाना विन्ध्याचल-01
थाना को0देहात-03
थाना चील्ह-04
थाना लालगंज-01
थाना हलिया-01
थाना चुनार-07
थाना अहरौरा-09
थाना राजगढ़-04

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं