समाचारनाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार, मिर्जापुर

नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार, मिर्जापुर



*1-थाना को0शहर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0शहर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 19.11.2022 को उ0नि0 हरिशंकर यादव चौकी प्रभारी सदर अस्पताल थाना को0शहर मय पुलिस बल द्वारा वारंटी संतोष कुमार पुत्र विश्वनाथ निवासी तरकापुर थाना को0शहर जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*2-थाना कछवां पुलिस द्वारा 04 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कछवां पुलिस द्वारा 04 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 19.11.2022 को व0उ0नि0 बजरंग बली चौबे, उ0नि0 लव सिंह व उ0नि0 पुनीत गुप्ता मय पुलिस बल द्वारा वारंटी 1.बेचन बिन्द पुत्र जनक बिन्द निवासी कटका गोदाम थाना कछवां जनपद मीरजापुर, 2.रामजी पुत्र कल्लू राम निवासी डोमनपुर थाना कछवां जनपद मीरजापुर, 3.पवन केशरी पुत्र गुगंई निवासी खैरा थाना कछवां जनपद मीरजापुर, 4.उषा देवी पत्नी मनसा पटेल निवासिनी आहीं थाना कछवां जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*3- थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 05 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 05 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 19.11.2022 को उ0नि0 विनय कुमार सिंह मय पुलिस बल द्वारा वारंटी 1.भोलानाथ पुत्र मोहन, 2.मुकेश पुत्र मोहन, 3.मोहन पुत्र शंकर, 4.रामबचन पुत्र लोका, 5.सुक्खी देवी पत्नी मोहन निवासीगण ग्राम भुईलीखास थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*4-थाना मड़िहान पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने का अभियुक्त गिरफ्तार, अपहृता बरामद —*
थाना मडिहान, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः15.11.2022 को थाना मड़िहान क्षेत्रांतर्गत निवासिनी एक व्यक्ति द्वारा अज्ञात के विरूद्ध अपनी(वादी की) नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना मड़िहान पर मु0अ0सं0-203/2022 धारा 363 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा नाबालिग के साथ हुई उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करते हुए अपहृता को बरामद करने हेतु प्रभारी निरीक्षक मड़िहान को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः19.11.2022 को उ0नि0 शिवप्रकाश यादव मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना मड़िहान पर पंजीकृत मु0अ0सं0-203/2022 धारा 363,366 भादवि से सम्बन्धित अपहृता को बरामद करते हुए अभियुक्त भीम कुमार पुत्र देवेन्द्र राय निवासी गुरहनी थाना हिरम्मा जनपद शिवहर बिहार को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*5-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 08 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0शहर-02
थाना को0देहात-04
थाना चील्ह-01
थाना राजगढ़-01

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं