नाबालिग अपहरण मामले में अभियुक्त गिरफ्तार, तीन थानों में वारण्टियों पर कार्रवाई

नाबालिग अपहरण मामले में अभियुक्त गिरफ्तार, तीन थानों में वारण्टियों पर कार्रवाई
मीरजापुर। जनपद में अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के क्रम में मीरजापुर पुलिस द्वारा शुक्रवार को कई अहम कार्रवाइयाँ की गईं। नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में एक अभियुक्त की गिरफ्तारी के साथ-साथ विभिन्न थानों में वारण्टियों की तामील कराई गई, वहीं शांति व्यवस्था भंग करने की आशंका में 16 व्यक्तियों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई।
थाना पड़री क्षेत्र में नाबालिग अपहरण के एक मामले में पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। थाना पड़री पर 12 दिसंबर 2025 को एक व्यक्ति द्वारा अज्ञात के विरुद्ध अपनी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगाने की तहरीर दी गई थी। तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-253/2025 धारा 137(2) बीएनएस में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अभियुक्त सिद्धार्थ निवासी ग्राम बौड़री चकेसर, थाना पड़री को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरुद्ध धारा 137(2), 87 बीएनएस व 7/8 पास्को एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई कर उसे न्यायालय भेजा गया।
इसी क्रम में थाना कछवां पुलिस ने एक वारण्टी को गिरफ्तार किया। उप-निरीक्षक राजनारायण सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वारण्टी योगेन्द्र निवासी सरावां, थाना कछवां को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। वहीं थाना संतनगर पुलिस ने उप-निरीक्षक जियालाल यादव के नेतृत्व में वारण्टी संजय कुमार पुत्र रामधनी निवासी गेरुवाही, थाना संतनगर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा।
इसके अतिरिक्त जनपद में कानून एवं शांति-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 170/126/135 के अंतर्गत कुल 16 व्यक्तियों का चालान किया गया। थानावार विवरण के अनुसार कोतवाली देहात से 1, चुनार से 2, अदलहाट से 2, जमालपुर से 4, हलिया से 1, जिगना से 3 तथा संतनगर से 3 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा और कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें