समाचारनाबालिग के बयान से सनसनी-MIRZAPUR

नाबालिग के बयान से सनसनी-MIRZAPUR

मिर्जापुर मड़िहान थाना के राजगढ़ चौकी छेत्र में पुलिस कम्युनिटी सिलाई कढ़ाई सेंटर से सिलाई सीखकर घर लौटते वक्त 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी ।पीड़ित नाबालिग लड़की ने मीडिया से बात करते हुए जो खुलासा किया यदि वह सच है तो एक बार फिर मड़िहान के जंगल में कानून का राज कम व जंगलराज होने का एहसास दिलाने के लिए, पर्याप्त आधार कहा जा सकता है । दरअसल अपनी आपबीती बताने के लिए जब यह नाबालिक लड़की अपनी विधवा मां और चचेरे भाई के साथ मिर्जापुर मुख्यालय जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान के कार्यालय पहुंची तो उस पर मीडिया की नजर पड़ी । नाबालिग बालिका के मुताबिक बारी-बारी से उसके साथ चार लोगों ने निर्वस्त्र कर उसकी अस्मत को लूटा। चारों दरिंदों की हवस की शिकार होने के पश्चात बालिका बेहोश हो गई। होश आने पर उसने अपने कपड़ों को नजदीक के चापाकल पर साफ किया। गीले कपड़ों के साथ वह घर पहुंची और गुमसुम रहने लगी क्योंकि बलात्कारियों ने इसकी चर्चा किसी से भी करने पर उसके व उसके परिवार को जान से मार देने की हिदायत दी थी ।उन चारों में से जब कोई उसका बलात्कार करता था तो बाकी तीन उसको पकड़े रहते थे । जब बालिका की भाभी को पीड़ित बालिका के व्यवहार में सामान्य दिनों की तुलना में अंतर समझ में आया तो भाभी के पूछने पर वह संभल ना सकी और अपने ऊपर बीती घटना को रोते हुए भाभी के सामने प्रकट कर दिया । घटना सुनते ही परिवार के लोग आक्रोशित और शर्मसार होते हुए इलाके के थाने में सूचना दिए । आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही ना होने से व्यथित परिवार वालों ने जिला मुख्यालय पर आला अधिकारियों से मिलकर अपराधियों को सजा दिए जाने का प्रार्थना पत्र दिया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं