समाचारनाबालिग के साथ छेड़खानी का आरोपी गिरफ्तार—

नाबालिग के साथ छेड़खानी का आरोपी गिरफ्तार—



*1-थाना चिल्ह पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ छेड़खानी का आरोपी गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलायें जा रहे अभियान के क्रम में थाना चिल्ह पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । दिनांकः 07.07.2022 को थाना चिल्ह क्षेत्रान्तर्गत निवासिनी नाबालिक द्वारा थाना स्थानीय पर नामजद अभियुक्त के विरूद्ध छेड़खानी व मारपीट करने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया । आज दिनांक 08.07.2022 को उ0नि0 नंद किशोर सिंह मय हमराह कां0 रोहित कुमार व म0कां0 सरला सिंह द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त शुभम यादव पुत्र मुरारी यादव ग्राम चिल्ह थाना चिल्ह मीरजापुर को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 23 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना को0देहात-01
थाना चिल्ह-01
थाना पड़री-01
थाना जिगना-02
थाना लालगंज-03
थाना जमालपुर-05
थाना चुनार-06
थाना मड़िहान-02
थाना अहरौरा-02

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं