समाचारनाबालिग के साथ छेड़खानी करने वाला आरोपी मिर्जापुर पुलिस की गिरफ्त में—*

नाबालिग के साथ छेड़खानी करने वाला आरोपी मिर्जापुर पुलिस की गिरफ्त में—*



*1-थाना को0शहर पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ छेड़खानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार —*
थाना को0शहर, जनपद मीरजापुर पर दिनांक-06.10.2022 को थाना को0शहर क्षेत्रान्तर्गत निवासिनी बालिका द्वारा नामजद अभियुक्त के विरुद्ध स्वयं(वादिनी) के साथ घर में घुसकर छेड़खानी करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई थी । जिसके आधार पर थाना को0शहर पर मु0अ0सं0-142/2022 धारा 354क, 452 भादवि व 7/8 पॉक्सो एक्ट बनाम नीरज पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा नाबालिग के साथ हुई उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही करने हेतु प्रभारी निरीक्षक को0शहर को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 08.10.2022 को उ0नि0 अरूण सिंह मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना को0शहर क्षेत्र से नामजद अभियुक्त नीरज पुत्र भैरव निवासी मोहल्ला को0शहर थाना को0शहर जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2-थाना अदलहाट पुलिस द्वारा कार्य सरकार में बाधा उत्पन्न करने व मार-पीट करने के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार—*
थाना अदलहाट, जनपद मीरजापुर पर दिनांक 07.10.2022 को रोडवेज बस संख्याः यूपी 64 एटी 5852 के परिचालक नजरूल्ला खां पुत्र स्व0 इनामुल्ला खां निवासी दीपनगर कस्बा थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध रोडवेज बस रोकने, मारपीट करने व कार्य सरकार में बाधा उत्पन्न करने के सम्बन्ध दी गई । जिसके आधार पर थाना अदलहाट पर मु0अ0सं0-188/2022 धारा 186,332,353,504,506 भादवि बनाम विशाल दूबे आदि 04 नफर पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही करने हेतु प्रभारी निरीक्षक अदलहाट को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 08.10.2022 को प्र0नि0 अलहाट विजय कुमार चौरसिया मय पुलिस बल द्वारा नामजद अभियुक्त 1-श्रीधर दूबे उर्फ विशाल पुत्र संतोष दूबे निवासी कौड़िया कला थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर, 2-जितेन्द्र पुत्र रामजी निवासी जिगना थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई ।
*3- थाना जमालपुर ग्राम जयपट्टी कलां में जान से मारने के नियत से मारपीट कर घायल करने के अभियोग से सम्बन्धित तीसरा अभियुक्त गिरफ्तार —*
थाना जमालपुर, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 06.10.2022 को वादी श्याम सुन्दर गौड पुत्र रामलाल गौड निवासी अलीनगर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली द्वारा लिखित तहरीर बावत अपने भाई रविन्द्र के घर के पीछे बाउण्ड्री के अन्दर शौचालय में गुमशुदा व्यक्ति संतोष कुमार पुत्र स्व0बाढू निवासी जयपट्टी कला थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर का शव मिलने पर मृतक के पुत्र विजेन्द्र व वहां उपस्थित भीड़ द्वारा उग्र होकर रविन्द्र के ऊपर जानलेवा हमला करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया गया । उक्त के सम्बन्ध में थाना जमालपुर पर मु0अ0सं0-99/2022 धारा 307,323,147 भादवि बनाम शंकर पुत्र भुल्लन आदि 15 नफर तथा 40 व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई, जिसमें 02 अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अन्य अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक जमालपुर को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 08.10.2022 को उ0नि0 नसीम खां द्वारा उक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में उपरोक्त घटना में शामिल तीसरे अभियुक्त रामबली पुत्र स्व0 घूरे निवासी जयपट्टीकला थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*4-थाना लालगंज पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 08.10.2022 को उ0नि0 धनन्जय सिंह मय पुलिस बल द्वारा वारंटी सुरेश पुत्र राजबली निवासी हिनौता स्वरूपपुर थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*5-थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 08.10.2022 को उ0नि0 अवधेश सिंह मय पुलिस बल द्वारा वारंटी रामकेश पुत्र जद्दू निवासी धनसीरिया थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*6-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 47 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0कटरा-02
थाना चील्ह-05
थाना विन्ध्याचल-05
थाना कछवां-02
थाना पड़री-01
थाना चुनार-03
थाना अदलहाट-03
थाना जमालपुर-03
थाना मड़िहान-02
थाना अहरौरा-03
थाना हलिया-10
थाना लालंगज-03
थाना जिगना-03
थाना सन्तनगर-02

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं