समाचारनाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार—*

नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार—*



*1.-थाना को0शहर पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार—*
थाना को0शहर, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः15.12.2022 को थाना को0शहर क्षेत्रान्तर्गत निवासी महिला द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध अपनी(वादी की) नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना को0शहर पर मु0अ0सं0-175/2022 धारा 363,366 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करते हुए अपहृता को बरामद करने हेतु प्रभारी निरीक्षक को0शहर को निर्देश दिए गए थे । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 27.12.2022 को उ0नि0 शैलेश कुमार सिंह थाना को0शहर मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना को0शहर पर पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित नामजद अभियुक्त गणेश पुत्र रामेश्वर विश्वकर्मा निवासी बड़ीमाता मंदिर थाना को0शहर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2-थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 27.12.2022 को उ0नि0 सूरजवली वर्मा मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी 1.प्रहलाद पुत्र श्रीचन्द निवासी शिवपुर थाना विन्ध्याचल 2.संजय यादव पुत्र रक्षाराम यादव निवासी गौसाई का पुरवा थाना विन्ध्याचल 3.विक्की पुत्र स्व. आनन्द निवासी अमरावती चौराहा थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*3-थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 27.12.2022 को उ0नि0 अवधेश कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी 1. छोटेलाल पुत्र ललई केशरवानी 2. सुकरू प्रसाद पुत्र हरिदास 3. रामचन्द्र पाल पुत्र स्व. लालमनि पाल निवासीगण बबुरा कला थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*4.थाना चील्ह पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः27.12.2022 को उ0नि0 संजय कुमार पुलिस टीम द्वारा थाना चील्ह क्षेत्र से 01 नफर अभियुक्त संतोष पुत्र लल्लू सोनकर निवासी गड़गेड़ी थाना चील्ह जनपद मीरजापुर को 10 लीटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चील्ह पर क्रमशः मु0अ0सं0-183/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।
*5-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 19 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0शहर-02
थाना को0कटरा-04
थाना को0 देहात-02
थाना पड़री-05
थाना लालगंज-01
थाना संतनगर-01
थाना जमालपुर -03
थाना मड़िहान-01

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं