समाचारनाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार —

नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार —

*1- थाना को0कटरा पुलिस द्वारा आपराधिक षड़यंत्र के तहत नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार —*


थाना को0कटरा, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः31.03.2023 को थाना को0कटरा क्षेत्रांतर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध अपनी(वादी की) नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-64/20223 धारा 363,366 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।


पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक को0कटरा को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः08.05.2023 को प्र0नि0 को0कटरा प्रेम शंकर तिवारी मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र से मु0अ0सं0-64/2023 धारा

363,366,376डीए,34,120बी भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट सम्बन्धित अभियुक्त शक्ति दूबे पुत्र अजय दूबे निवासी पुरानी वीआईपी विन्ध्याचल थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।


*2- थाना जिगना पुलिस द्वारा अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा विधानसभा उप-चुनाव व नगर निकाय चुनाव-2023 को सकुशल एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत तथा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही व अवैध शस्त्र के विरूद्ध जारी अभियान में विधिक कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः07.05.2023 को प्र0नि0 जिगना अरविन्द कुमार पाण्डेय मय पुलिस बल द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार थाना जिगना क्षेत्र से अभियुक्त इन्द्रेश बिन्द उर्फ लकी पुत्र राममूरत बिन्द निवासी यादवपुर थाना जिगना जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त इन्द्रेश बिन्द उर्फ लकी उपरोक्त के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जिगना पर मु0अ0सं0-55/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*3-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 16 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*

थाना को0देहात-06
थाना चील्ह-01
थाना कछवां-04
थाना अदलहाट-01
थाना अहरौरा-03
थाना राजगढ़-01

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं