नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार —*

20

*1. थाना कछवां पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार —*

थाना कछवां, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः06.09.2023 को थाना कछवां क्षेत्रांतर्गत निवासिनी एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध अपनी(वादिनी की) नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना कछवां पर मु0अ0सं0-146/2023 धारा 363,366 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कछवां पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में त्वरित एवं विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए दिनांकः10.09.2023 को उप-निरीक्षक पुनीत कुमार गुप्ता मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना कछवां क्षेत्र से नामजद अभियुक्त आशिक हाशमी उर्फ कल्लू पुत्र अनवर अली निवासी चन्दापुर थाना राजातालाब जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया गया । थाना कछवां पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया जबकि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अपहृता को पूर्व में बरामद किया जा चुका है।

*2.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 17 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0शहर-01
थाना को0कटरा-01
थाना विन्ध्याचल-02
थाना को0देहात-08
थाना पड़री-01
थाना अहरौरा-02
थाना राजगढ़-02