नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार—*

28

*1.थाना को0शहर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजन नारा व अभद्र टिप्पणी का वॉयरल वीडियो से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार—*
ज्ञातव्य हो कि दिनांकः 11.04.2024 को थाना को0शहर क्षेत्रान्तर्गत टेड़ीनीम के पास का एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें एक युवक द्वारा देश विरोधी आपत्तिजनक नारा एवं मा0मुख्यमंत्री उ0प्र0 के विरूद्ध अभद्र टिप्पणी की गयी । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त वॉयरल वीडियो का त्वरित संज्ञान लेते हुए क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक को0शहर को नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना को0शहर पुलिस टीम द्वारा भौतिक एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांकः 11.04.2024 को प्रभारी निरीक्षक बालमुकुन्द मिश्रा थाना को0शहर मय पुलिस टीम द्वारा सम्बन्धित अभियुक्त सद्दाम उर्फ गोलू पुत्र दिलीप निवासी बाग कुन्जल गिरी थाना को0शहर जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना को0शहर पर मु0अ0सं0-48/2024 धारा 153ए,153बी,505(2),504,506 भादवि पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2. थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार—*
थाना राजगढ़, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 04.03.2024 को राजगढ़ क्षेत्रांतर्गत निवासी एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादी की नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना राजगढ़ पर मु0अ0सं0-36/2024 धारा 363,366,376,323,504,506,147 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु थानाध्यक्ष राजगढ़ को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना राजगढ़ पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांकः 12.04.2024 को थानाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह थाना राजगढ़ मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना राजगढ़ क्षेत्र से सम्बन्धित अभियुक्त आजाद राजभर उर्फ आजाद सिंह पुत्र रामजीयावन निवासी मैरहवा खौराडीह थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर को अंतर्गत धारा 363,366,376,323,504,506,147 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3-थाना चुनार पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने एवं जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः12.04.2024 को उप-निरीक्षक हरिकेश सिंह मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी कर्ण पुत्र कैलाश निवासी मेडी थाना चुनार जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*4-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 30 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना विन्ध्याचल-04
थाना को0देहात-02
थाना चुनार-01
थाना लालगंज-04
थाना ड्रमण्डगंज-06
थाना मड़िहान-13