*सराहनीय कार्य मीरजापुर पुलिस दिनांक 30.05.2021*
*1-* *थाना पड़री पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने का आरोपी वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पड़री पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने का आरोपी वाछिंत अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 20.05.2021 को थाना पड़री क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध अपनी(वादी) पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने के संबंध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोग की विवेचना एवं वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 30.05.2021 को उ0नि0 अशोक सिंह मय हमराह का0 कुंदन सरोज द्वारा अभियुक्त राजेश निवासी थाना पडरी मीरजापुर को आमघाट से समय 11.20 बजे गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । अपहृता को पूर्व में बरामद किया जा चुका है ।
*2-* *थाना हलिया पुलिस द्वारा पिता की हत्या करने वाले अभियुक्त को भेजा गया जेल—*
ज्ञातव्य हो कि दिनांक 29.05.2021 को थाना हलिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गूलपुर(नौगवां) निवासी रामबाबू पुत्र कल्लन उम्र करीब-25 वर्ष ने अपने पिता कल्लन पुत्र गिरधारी उम्र करीब-45 वर्ष की गड़ासा से प्रहार कर हत्या कर दी । जिसके सम्बन्ध में थाना हलिया पर हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया था । आज दिनांक 30.05.2021 को हिरासत में लिए गए अभियुक्त रामबाबू पुत्र स्व0 कल्लन निवासी गूलपुर थाना हलिया मीरजापुर को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3-* *थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित आठवां अभियुक्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित आठवें अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 15.05.2021 को थाना कोतवाली देहात पर ग्राम शाहपुर चौसा निवासी सुलेमान(वादी) द्वारा नामजद अभियुक्त के विरुद्ध अपनी(वादी) पत्नी व पुत्रों के साथ गाली गलौज करते हुए मारने पीटने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । घायल वादी के पुत्र समसुद्दीन की ट्रामा सेंटर वाराणसी में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई । उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में गैर इरादतन हत्या व अन्य भादवि की धाराओं की बढ़ोत्तरी की गई । जिसमें थाना स्थानीय पुलिस द्वारा 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । उक्त अभियोग की विवेचना एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर आज दिनांक 30.05.2021 को उ0नि0 मो0अकरम खां मय हमराह उ0नि0 जय प्रकाश, का0 अंगद राम द्वारा आठवें अभियुक्त नान्हक चन्द्र पुत्र पन्नालाल निवासी चिन्दलिखदूबे थाना को0देहात मीरजापुर को राबर्ट्सगंज तिराहा मीरजापुर से समय 13.00 बजे गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*4-* *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 20 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना कोतवाली शहर—01
थाना कोतवाली कटरा—02
थाना विन्ध्याचल—01
थाना पड़री—03
थाना लालगंज—02
थाना चुनार—01
थाना अदलहाट—04
थाना जमालपुर—03
थाना मड़िहान—03