नाबालिग को बहला-फुसला कर भगाने व दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

23

*1. थाना मड़िहान पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला-फुसला कर भगाने व दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार —*
थाना मड़िहान, जनपद मीरजापुर पर एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी की नाबालिग पुत्री को बहला-फुसला भगा ले जाने व दुष्कर्म के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मड़िहान पर मु0अ0सं0-39/2025 धारा 87,137(2),64(2)(एम) बीएनएस 6जे/6 पाक्सो एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी आपरेशन के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी मड़िहान को अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना मड़िहान पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में पतारसी सुरागरसी एवं अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में दिनांकः 21.09.2025 को उप निरीक्षक विनोद कुमार मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना मड़िहान क्षेत्र से नामजद अभियुक्त आकाश पुत्र राम कुमार निवासी पटोखरा थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2. थाना अदलहाट पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला-फुसला कर भगाने के अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार —*
थाना अदलहाट, जनपद मीरजापुर पर दिनांक 16.03.2025 एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी की नाबालिग पुत्री को बहला-फुसला भगा ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अदलहाट पर मु0अ0सं0-75/2025 धारा 87,137(2),352,351(4) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी चुनार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी अदलहाट को अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना अदलहाट पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में पतारसी सुरागरसी एवं अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में दिनांकः 21.09.2025 को उप निरीक्षक अशोक कुमार चौधरी मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अदलहाट क्षेत्र से नामजद अभियुक्त मो0 अजीम पुत्र बबलुदीन शाह निवासी गरौड़ी थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3.थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से चोरी गयी नारियल बरामद —*
थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 21.09.2025 को वादी राजन सोनी पुत्र हरिश्चन्द्र सोनी निवासी बरतर थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर द्वारा अज्ञात के विरूद्ध दुकान से नारियल चोरी के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी । तहरीर के आधार पर थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा पर मु0अ0सं0-316/2025 धारा 305(ए) बीएनएस अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी विन्ध्याचल को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 21.09.2025 को उप निरीक्षक अजय कुमार मिश्रा मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त लवकुश वर्मा पुत्र स्व0 अंगद निवासी ग्राम जिउती थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से चोरी का नारियल बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*4. थाना को0कटरा पुलिस द्वारा सामुहिक दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार —*
थाना को0कटरा, जनपद मीरजापुर पर दिनांक 18.09.2025 एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादिनी/पीडिता के विरूद्ध मारपीट व सामुहिक दुष्कर्म के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-285/2025 धारा 115(2),352,351(3),70(1) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी को0कटरा के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी को0कटरा को अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0कटरा पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में पतारसी सुरागरसी एवं अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में दिनांकः 21.09.2025 को उप निरीक्षक आनन्द शंकर मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना को0कटरा क्षेत्र से नामजद अभियुक्त उदय भारती पुत्र स्व0 बाबूलाल निवासी इमामबाड़ा खण्डवानाला थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*5. जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 17 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना चील्ह-02
थाना पड़री-01
थाना चुनार-02
थाना अदलहाट-06
थाना जमालपुर-01
थाना हलिया-04
थाना मड़िहान-01