दिनांक 15.01.2022 को समय करीब 14.00 थाना अदलहाट अंतर्गत अहरौरा स्टेशन के पास रेलवे लाईन पर मालगांड़ी ट्रेन से कटकर कक्षा ग्यारह की छात्रा अंजली पुत्री मुन्ना उम्र 17 वर्ष निवासी परोरा थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर की मौत हो गयी । प्रकरण जीआरपी मिर्जापुर से संबंधित है । जीआरपी मिर्जापुर को सूचना दे दी गई है मौके पर जीआरपी मीरजापुर द्वारा शव को कब्जे मे लेकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है । स्थानीय फोर्स मौजूद है लॉ एंड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है ।
होम समाचार