समाचारदुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को 40 दिन के अन्दर आजीवन कारावास की...

दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को 40 दिन के अन्दर आजीवन कारावास की सजा करायें जाने पर अधिकारी हुए पुरस्कृत


*जनपद मीरजापुर ।*
दिनांकः 15.08.2021
*अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी द्वारा पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 महोदय के प्रसंशा चिह्न सिल्वर मेडल से क्षेत्राधिकारी नगर प्रभात राय को किया गया सम्मानित—*
आज दिनांक 15.08.2021 को 75वें स्वतंत्रता के दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के प्रसंशा चिह्न सिल्वर मेडल से क्षेत्राधिकारी नगर प्रभात राय को अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन द्वारा अपने कार्यालय वाराणसी पर लगाकर एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । ज्ञातव्य हो कि दिनांक 07.01.2021 को थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत निवासिनी एक महिला कि 06 वर्षीय पुत्री(गूँगी) को उसी गांव के निवासी एक व्यक्ति द्वारा जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया गया था । जिसके सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मड़िहान पर मु0अ0सं0-06/21 धारा 376 एबी भा0द0वि0, 5/6 पॉक्सो एक्ट व 3(2)(V) एससी/एसटी एक्ट पंजीकृत कर त्वरित कार्यवाही करते हुए वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था । उक्त अभियोग (न्यायालय की सत्र परीक्षण सख्या-30/2021) में तात्कालिक क्षेत्राधिकारी मड़िहान प्रभात राय द्वारा गुणवत्तापूर्ण विवेचना के फलस्वरुप दिनांक 15.02.2021 को मुकदमा उपरोक्त के वांछित अभियुक्त राकेश यादव पुत्र सन्तु यादव निवासी गोपलपुर(जुड़िया) थाना मड़िहान मीरजापुर को 40 दिन के अन्दर आजीवन कारावास की सजा मा0विशेष न्यायधीश (पॉक्सो एक्ट) / अपर सत्र न्यायाधीश मीरजापुर द्वारा सुनाई गई । नाबालिग दिव्यांग के साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को 40 दिन के अन्दर आजीवन कारावास की सजा करायें जाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के प्रसंशा चिह्न सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं