वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310
मिर्जापुर पुलिस ने बताया किआज दिनांक 09.05.2020 को थाना हलिया क्षेत्र निवासी नाबालिक उम्र लगभग-15 वर्ष द्वारा थाना हलिया पर तहरीर दी गयी कि दिनांक 03.05.2020 को 15.00 बजे उसी के ग्राम निवासी एक युवक के द्वारा घर में घुसकर छेड़खानी किया गया, इस संबंध में थाना हलिया पर मु0अ0स0-87/2020 धारा 452,354 भा0द0वि0 व 7/8 पोस्को एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।*
होम समाचार