वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310 ,
मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि *थाना हलिया पुलिस द्वारा नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
दिनांक 07.08.2020 को सायं थाना हलिया क्षेत्र निवासिनी वादिनी द्वारा थाना हलिया पर तहरीर दिया गया कि दिनांक 07.08.2020 को समय 11:00 बजे के करीब वह दवा कराने बहू को लेकर चली गई थी, उसकी पुत्री घर में अकेली थी, इसी का फायदा उठाकर उसी के ही गांव का एक व्यक्ति द्वारा घर में घुसकर उसकी पुत्री उम्र 16 वर्ष के साथ दुष्कर्म किया था, इस संबंध में थाना पर हलिया पर अभियोग पंजीकृत किया गया था, उक्त अभियोग की विवेचना व वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी में त्वरित कार्यवाही करते हुए वांछित अभियुक्त परशुराम पाल पुत्र राम मनी निवासी पवारी खुर्द थाना हलिया मीरजापुर को प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह थाना हलिया मयहमराह का0 अखिलेश सिंह, का0 विनोद यादव द्वारा कोटा घाट के पास से दिनांक 10.08.2020 को समय लगभग 19.30 बजे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
*2-* *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 25 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में किया गया चालान। जिनका थानावार विवरण निम्नवत हैः-*
*थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 04 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. इम्तियाज पुत्र बचउ निवासी हथिया फाटक थाना को0 कटरा मीरजापुर।
2. जावेद पुत्र मुन्नौवर निवासी हथिया फाटक थाना को0 कटरा मीरजापुर।
3. सकील पुत्र मुन्नौवर निवासी हथिया फाटक थाना को0 कटरा मीरजापुर।
4. लियाकत पुत्र शरीफ निवासी हथिया फाटक थाना को0 कटरा मीरजापुर।
*थाना विन्ध्यांचल पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1-चन्दन पुत्र शिवाश्रय निवासी बबुरा थाना विन्ध्य़ांचल मीरजापुर।
2-शिवाश्रय पुत्र रामाश्रय निवासी बबुरा थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर।
*थाना को0 शहर पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1- रविकुमार पुत्र छेदीलाल निवासी कजरहवा पोखरा थाना को0 शहर मीरजापुर।
2- राजेश पुत्र बाकेलाल निवासी परमापुर थाना कोतवाली शहर मीरजापुर।
3-बाबू पुत्र राजेश निवासी परमापुर थाना कोतवाली शहर मीरजापुर।
*थाना कछवां पुलिस द्वारा 04 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. कृष्ण कुमार पुत्र अक्षयबर निवासी पड़ेरी थाना कछवां मीरजापुर।
2. अर्पित पुत्र कृष्ण कुमार निवासी पड़ेरी थाना कछवां मीरजापुर।
3. रामानन्द पुत्र श्री प्रकाश निवासी पड़ेरी थाना कछवां मीरजापुर।
4. नीतू पुत्र कृष्ण कुमार निवासी पड़ेरी थाना कछवां मीरजापुर।
*थाना को0 देहात पुलिस द्वारा 06 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. मनोज पुत्र रामवृक्ष निवासी अर्जुनपुर थाना को0 देहात मीरजापुर।
2. राजकुमार पुत्र स्व0 कैलाश निवासी अर्जुनपुर थाना को0 देहात मीरजापुर।
3. संतोष पुत्र स्व0 कैलाश निवासी अर्जुनपुर थाना को0 देहात मीरजापुर।
4. गौरी पुत्र स्व0 कल्लु निवासी हरिहरपुर बेदौली थाना को0 देहात मीरजापुर।
5. रामबाबू पुत्र स्व0 जमुना निवासी हरिहरपुर बेदौली थाना को0 देहात मीरजापुर।
6. राममिलन पुत्र स्व0 जमुना निवासी हरिहरपुर बेदौली थाना को0 देहात मीरजापुर।
*थाना जिगना पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1-कृष्णा पुत्र सरेश मणि निवासी परमानपुर गौरा थाना जिगना मीरजापुर।
2-सुरेश मणि पुत्र राम दास निवासी परमानपुर थाना जिगना मीरजापुर।
*थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1-बाबूलाल पुत्र रामनाथ निवासी मदारपुर थाना अहरौरा मीरजापुर।
*थाना चुनार पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1-मुज्जन पुत्र गोपाल निवासी काशीराम आवास थाना चुनार मीरजापुर।
2-राजेश पुत्र उमेश निवासी मिश्रपुरा थाना चुनार मीरजापुर।
*थाना लालगंज पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1-उमाशंकर पुत्र रामगहन निवासी कोटा शिवप्रताप थाना लालगंज मीरजापुर।