*1-थाना लालगंज पुलिस द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म करने के अभियोग से सम्बंधित अभियुक्त गिरफ्तार -*
थाना लालगंज, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः20.07.2022 को एक महिला द्वारा अपनी(वादी की) नाबालिग पुत्री के गायब हो जाने तथा शिकायत करने पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित
तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-175/22 धारा 363,366A,504,506 भादवि व 3(2)(V) Sc/St एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा नाबालिग के साथ हुई उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु क्षेत्राधिकारी लालगंज व प्रभारी निरीक्षक लालगंज को निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में पूर्व में तीन नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है जबकि आज दिनांकः 27.07.2023 को उ0नि0 श्रीराम सिंह मय पुलिस बल द्वारा थाना लालगंज पर पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अमित उर्फ कल्लू पुत्र राजकपूर गुप्ता निवासी याकूतगंज थाना फतेहगढ जनपद फर्रुखाबाद
को पाये गये साक्ष्यों के आधार पर थाना लालगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-175/2022 धारा 366A,376 भादवि ,¾ पॉक्सो एक्ट व 3(2)(V) SC/ST एक्ट में गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया।
*2-थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 27.07.2023 को उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद सिंह मय पुलिस द्वारा वारण्टी राजकुमार पुत्र कल्पनाथ बिन्द निवासी बिन्दपुरवा खुर्द थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*3–जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 23 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना विंध्याचल-06
थाना को0देहात-01
थाना चील्ह-02
थाना कछवां-01
थाना हलिया-03
थाना जिगना-07
थाना अदलहाट-01
थाना मड़िहान-02