आज दिनाँक 26/08/2017 को स्वच्छ भारत मिशन ,मिर्ज़ापुर (ग्रामीण एवम शहरी )क्षेत्र को 31 दिसम्बर 2017 तक खुले में शौच से मुक्त बनाये जाने के क्रम में अनुप्रिया पटेल केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री भारत सरकार के प्रेरणा से डॉ. सोनेलाल पटेल फाउंडेशन एवं भारतीय माइक्रो क्रेडिट व भारतीय हरित खादी ग्रामोद्योग संस्थान के वित्तीय सहयोग से “टॉयलेट एक प्रेम कथा “फ़िल्म के माध्यम से प्रधान मंत्री के सपने को साकार करने के पहल में एक अनोखा प्रयास किया जा रहा है ।जिसके क्रम में स्वच्छता के सन्देश को गति प्रदान करने एवं जनपद को खुले में शौच से मुक्त बनाने हेतु शहर के सभी वार्डों के स्वच्छता कर्मियों एवम जनपद के समस्त प्रधानगणो को प्रेरित करने हेतु तथा स्वच्छ भारत मिशन में लगे हुए सभी कर्मचारियों /अधिकारियों को दिनाँक 27/08/2017 से 02/09/2017 तक लगभग 1900 लोगों को निःशुल्क “टॉयलेट एक प्रेम कथा ” राजश्री पैलेस शुक्लाहा में दिखाया जाएगा । जिसका शुभारम्भ सांसद अनुप्रिया पटेल के द्वारा प्रातः 10 बजे किया जाएगा ।कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु हरिशंकर सिंह पटेल कार्यक्रम संयोजक ,रामकुमार विश्वकर्मा ,डॉ सोनेलाल फाउंडेशन के अरुण तांडे, भा.मा.क्रे. के विजय पांडे ,भा.ह.ख. ग्र. एवं विनोद कुमार श्रीवास्तव स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला कंसलटेंट ,ऋषभ कुमार ,मनोरंजन इंस्पेक्टर तथा विनय तिवारी ,अधिशासी अभियंता नगर पालिका बैठक में उपस्थित रहे ।
निःशुल्क “टॉयलेट एक प्रेम कथा ” राजश्री पैलेस शुक्लाहा में-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5