Mirzapur/ बिधायक द्वारा निःशुल्क ड्रेस बितरण व पौधरोपड़ किया गया। छानबे क्षेत्र के नेवढिया स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय परिसर मे सोमवार को निः शुल्क ड्रेस वितरण पौधरोपण तथा ब्लॉक स्तरीय स्कूल चलो अभियान का आयोजन किया गया ।मुख्य अतिथि नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।मुख्य अतिथि ने ड्रेस वितरण पौधरोपण के उपरांत स्कूल चलो अभियान की रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया ।मुख्य अतिथि रत्नाकर मिश्र ने कहा कि सरकार शिक्षा पर ज्यादा ध्यान दे रही है और बजट भी मिला है ।विधायक ने काफी पहले की शिक्षा ब्यवस्था की ओर ध्यान ले जाते हुए गुरू और शिष्य पर चर्चा करते हुए शिक्षकों से शिक्षा ग्रहण कराने की अपील किया ।उन्होंने ने कहा कि शिक्षा का ब्यवसायी करण हो गया है जिससे शिक्षा मे गिरावट आयी है ।भाजपा की योगी सरकार शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है ।विधायक ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय मे शौचालय टैंक खराब होने की रिपोर्ट ए बी एस ए से मांगी है ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खण्ड शिक्षाधिकारी प्रभाशंकर पाण्डेय ने शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए शिक्षकों से अपील किया कि वे अपने बच्चों का नामांकन परिषदीय स्कूलों मे ही करायें ।उन्होंने शिक्षा ब्यवस्था ठीक ढंग से संचालित होने का भरोसा दिलाया ।संचालन धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने किया ।विधायक का स्वागत करने वालों मे प्रेम शंकर मिश्र लाल बहादुर यादव प्रमोद कुमार अमरेश शुक्ल सुशील धर दुबे विनोद कुमार रमेश बहादुर सिंह विन्देश कुमार तिवारी नरेन्द्र कुमार सिंह आदि प्रमुख रहे ।बच्चों द्वारा नेवढिया से भटेवरा गांव व बाजार का भ्रमण करते हुए सभी को स्कूल भेजे बेटी बचाओ बेटी पढाओ स्वच्छता पर ध्यान दें ।आदि नारों से लोगों को जागरूक किया ।
Attachments area
निः शुल्क ड्रेस वितरण
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5