*आज दिनांक 04.11.2020 को समय लगभग 12.00 बजे थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र के डंकीनगंज चौकी अंतर्गत निखिल गुप्ता पुत्र संतोष गुप्ता उम्र लगभग-17-18 वर्ष निवासी जगन साहू की गली थाना को0 कटरा मीरजापुर जो मान्सिक रुप से कमजोर है, ने अपने छोटे भाई अंकित गुप्ता उम्र-08 वर्ष को शीशे के टुकडे से मारकर घायल कर दिया, सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कटरा मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर घायल को उपचार हेतु भेजवाकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*
निखिल गुप्ता ने अपने छोटे भाई के सिर पर किया वार ,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5