मिर्जापुर कछवा थाना क्षेत्र के निगतपुर ग्राम में आज भोर में मड़ई को फूंक दिए जाने से उत्पन्न विवाद थाने तक पहुंचा। थाने पर प्रार्थना पत्र दिए जाने के बाद सुधा देवी उनके परिजन मिर्जापुर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किए जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के साथ-साथ प्रेस वार्ता भी किया। प्रार्थना पत्र के मुताबिक सुधा देवी पत्नी मनीष खटीक थानाध्यक्ष कछवा को लिखे पत्र में अवगत कराया है कि प्रार्थिनी अपने परिवार के साथ निगतपुर गांव में एक दशक से ज्यादा वक्त से बैनामा करा कर रह रहे हैं । बैनामे की जमीन की चौहद्दी पत्र के अनुसार पूरब जमीन अमरनाथ व सुशील पुत्र शिवनाथ की बताई गई है ।पश्चिम में खेत चंदा देवी का है उत्तर में लल्लू व गंगाराम का खेत है और दक्षिण में बिहारी पाठक का मकान बताया गया है।क्योंकि उक्त संपत्ति में अवैधानिक रूप से पट्टा के आधार पर विपक्षी आए दिन बेजा दखलअंदाजी करता आ रहे है। अवैधानिक पट्टा के आधार पर प्रतिवादी गण द्वारा जबरन कब्जा करने के मंसूबे को देखते हुए न्यायालय सिविल जज जूनियर डिविजन मिर्जापुर के यहां वाद संख्या 962 /2019 दल्लू आदि बनाम दाखिल है .।जिसमें न्यायालय द्वारा बाद में उक्त चौहद्दी पर स्थगन आदेश विरुद्ध प्रतिपक्षगढ़ पारित है। किंतु जिलाधिकारी सदर मिर्जापुर के निर्देशानुसार दोनों पक्षों को मौके पर यथास्थिति बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया है ।जिसके अनुपालन में (सुधा देवी),हम प्रार्थी के परिवार के लोग विवादित संपत्ति में स्थिति मड़ाई में न रहकर उसे सटे स्थित आबादी में बने मडई में रहते हैं ।दिनांक 12 /13 भोर में अज्ञात लोगों द्वारा प्रार्थी के मड़ई को जला दिया गया ।जलने की घटना को जब मड़ई मलकिन सुधा सोनकर ने देखा तो उसके होश फाख्ता हो गए जलते हुए मडई को देख सुधा सोनकर ने चिल्लाना शुरू किया तो कुछ लोग भागते हुए नजर आए ।इसी बीच घटनास्थल पर 100 नंबर की पुलिस भी पहुंची थी। थाने पर सुधा सोनकर के साथ मनीष सोनकर ,मासूम सोनकर आदि लोग भी पहुंचे थे। सुधा सोनकर ने बताया कि राजनीति के चलते गलत तरीके से आबादी की जमीन को पट्टा कर दिया गया जिससे मुसहर जाति के लोगों के द्वारा आए दिन समस्या उत्पन्न किया जा रहा है। तो वही सुधा देवी की विपक्षी महेंद्र मुसहर और बीनू मुसहर ने भी भी आज जिला कलेक्ट्रेट में अपने पक्ष में पत्रकार वार्ता किया। उनका कहना था कि सरकार के द्वारा हमें जमीन पट्टा किया गया है जिस पर कुछ लोगो के द्वारा हमें फंसाए जाने की योजना बनाई जा रही है।
होम समाचार