समाचारनिरीक्षण के दौरान विभिन्न स्कूलो में 03 अध्यापक, एक शिक्षामित्र, 02 अनुसेवक...

निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्कूलो में 03 अध्यापक, एक शिक्षामित्र, 02 अनुसेवक मिले अनुपस्थित



जिलाधिकारी ने सभी तहसीलो के उप जिलाधिकारियो से 05-05 प्राथमिक विद्यालयो का कराया आकस्मिक निरीक्षण

अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 द्वारा भी एक विद्यालय का किया गया निरीक्षण

मीरजापुर 14 जुलाई 2022- जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज प्राथमिक विद्यालयो में अध्यापको की उपस्थिति सुनिश्चित कराने एवं एम0डी0एम0 की विवरण व गुणवत्ता बनाये रखने के दृष्टिगत चारो तहसीलो के उप जिलाधिकारियो को अपने क्षेत्रान्तर्गत 05-05 विद्यालयो का आकस्मिक निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री शिव प्रताप शुक्ल द्वारा भी एक विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अलग-अलग स्कूलो में 03 अध्यापक, एक शिक्षामित्र व 02 अनुसेवक अनुपस्थित पाये गये।
अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 के द्वारा कम्पोजिट जूनियर हाईस्कूल फतहा का निरीक्षण किया गया। जिसमें कार्यरत 03 शिक्षको के सापेक्ष सभी उपस्थित पाये गये। निरीक्षण के समय तक एम0डी0एम0 बन रहा था, बताया गया कि पूर्वान्ह 10 बजे से 10ः15 बजे तक निर्धारित मेन्यू के अनुसार वितरण किया जाता हैं।
उप जिलाधिकारी सदर चन्दभान सिह के द्वारा प्राथमिक विद्यालय पहाड़ी, कम्पोजिट विद्यालय जसोवर, प्राथमिक विद्यालय बरकछा एवं प्राथमिक विद्यालय भिस्पुरी का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय भिस्पुरी में सहायक अध्यापक रिम्पी श्रीवास्तव अनुपस्थित पायी गयी तथा 05 विद्यालयों में एम0डी0एम0 में बनाया गया भोजन मेन्यू के अनुसार पक रहा था। इसी प्रकार लालगंज विजय नारायण सिंह के द्वारा कम्पोजिट विद्यालय राजापुर कलवारी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय लहनपुर तथा तहसीलदार लालगंज के द्वारा कम्पोजिट विद्यालय कोटा शिव प्रताप सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय निबावल तथा प्राथमिक विद्यालय महराजगंज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कम्पोजिट विद्यालय राजापुर कलवारी में सहायक अध्यापक शिल्पी कुमारी एवं शिक्षामित्र साधना मिश्रा, प्राथमिक विद्यालय महराजगंज में शिवानन्द तिवारी, कम्पोजिट विद्यालय कोटा शिव प्रताप सिंह में दीपा सिंह अनुदेशक, प्राथमिक विद्यालय निबावल केशव प्रसाद अनुदेशक अनुपस्थित पाये गये। उपजिलाधिकारी मड़िहान अश्वनी कुमार सिंह के द्वारा राजकीय कस्तूरबा गाॅधी मड़िहान, प्राथमिक विद्यालय मड़िहान, देवरी कला एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरी कला का निरीक्षण किया गया। सभी अध्यापक उपस्थित रहें तथा एम0डी0एम0 के तहत भोजन मेन्यू के अनुसार बनता हुआ पाया गया। उप जिलाधिकारी चुनार नीरज पटेल के द्वारा प्राथमिक विद्यालय चुनार, बहुमंजली विद्यालय नागरपुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय खानुपर, कम्पोजिट विद्यालय मगरहा तथा प्राथमिक विद्यालय टेकौर प्रथम सराय का निरीक्षण किया गया। सभी अध्यापक उपस्थित पाये गये एम0डी0एम0 के तहत मेन्यू के अनुसार खाना बनता हुआ पाया गया। सभी उप जिलाधिकारियों के द्वारा निरीक्षण के दौरान कुल छात्रो के पंजीकरण के सापेक्ष छात्राओ की उपस्थिति का भी निरीक्षण किया गया। अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि अनुपस्थित अध्यापको व अनुदेशको के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी को आख्या प्रेषित कर दिया गया हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं