समाचारनिर्जीव का इलाज़ कर एक घंटे में 28000रु का बिल बना दिया-VIRENDRA...

निर्जीव का इलाज़ कर एक घंटे में 28000रु का बिल बना दिया-VIRENDRA GUPTA

सुरेकापुरम कॉलोनी निवासी राजू अग्रवाल टेंट वाले का 29 वर्षीय पुत्र बी.टेक. जिसका विवाह 29 मई को विवाह हुआ था आज अपराह्न 4बजे उसको अपनी दुकान के इन्वर्टर से करेंट लग जाने से नव विवाहित युवा की मृत्यु हो गई।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय चिकित्सक डॉ अवधेश सिंह देखा उसका प्यूपिल डायलेट हो चुका था पल्स नही थी लेकिन परिजन अपने लाल को लेकर एक निजी हॉस्पिटल ले गए जहाँ उसके निर्जीव का इलाज़ कर एक घंटे में 28000रु का बिल बना दिया।लोगो में इस चिकित्सीय वयवस्था का चर्चा है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं